/newsnation/media/media_files/2025/03/11/WcdkIJikNUgqdP1TZOTt.jpg)
/newsnation/media/media_files/2025/03/11/mEKya1ACCth7tD7nVZJ8.jpg)
कृति सेनन
एक्ट्रेस कृति सेनन को होली खेलना पसंद नहीं है, वो कलर्स से दूर रहती हैं. एक्ट्रेस अपनी स्किन की काफी केयर करती हैं इसलिए वो इससे बचती हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/03/11/Q91bv7iMgSG4lLGzbxDf.jpg)
रणवीर सिंह
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह वैसे तो अपने मस्ती भरे अंदाज के लिए जाने जाते हैं, लेकिन एक्टर को होली खेलना नहीं पसंद. उनका मानना है कि दूसरे पर रंग उछालना और पानी फेंकना गंदा होता है.
/newsnation/media/media_files/2025/03/11/450ZUGJ1rDQ3grtZnWzU.jpg)
टाइगर श्रॉफ
अपने एक्शन के लिए फेमस एक्टर टाइगर श्रॉफ भी होली खेलने से बचते हैं. एक्टर को केमिकल रंगों से बहुत डर लगता है. जिसकी वजह से उन्होंने कई सालों से होली नहीं खेली.
/newsnation/media/media_files/2025/03/11/PRDXjLOJStZIO0z4fB1S.jpg)
रणबीर कपूर
बलम पिचकारी गाने में रंगों से नाचने वाले एक्टर रणबीर को रियल लाइफ में होली नहीं पसंद. वो रंगों से दूर रहते हैं और होली पार्टीज में भी शामिल नहीं होते.
/newsnation/media/media_files/2025/03/11/FjB7a0WeJfZs9ieJDHid.jpg)
जॉन अब्राहम
एक्टर जॉन अब्राहम का नाम भी हाली ना खेलने वाले सेलेब्स की लिस्ट में शामिल है. एक्टर का मानना है कि इससे पानी की बर्बादी होती है और ये नेचर के लिए ठीक नहीं है.
/newsnation/media/media_files/2025/03/11/JSRGJECr41TmTxGSz9L9.jpg)
एक्ट्रेस तापसी पन्नू भी होली खेलना पसंद नहीं करती हैं. एक्ट्रेस को स्किन पर लगे रंग से इरिटेशन होती है. इस वजह से वो रंगों से बचती हैं.