Holi 2025: सलमान खान से लेकर शाहरुख खान तक, बॉलीवुड के ये मुस्लिम स्टार्स धूमधाम से मनाते हैं होली
Holi 2025: लेकिन क्या आप जानते हैं बॉलीवुड के कई मुस्लिम स्टार्स भी खूब शौक के होली खेलते हैं, अगर नहीं तो आइए हम आपको इस खबर में बताते हैं उन स्टार्स के नाम.
बॉलीवुड के भाईजान मजहब की दीवार नहीं मानते और हर हिंदू त्योहार का जश्न मनाते हैं फिर चाहे गणेश चतुर्थी हो, दिवाली हो या होली.
2/7
सलमान खान होली का त्योहार भी शानदार तरीके से सेलिब्रेट करते हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, 'मैं हर साल होली के त्योहार का इंतजार करता हूं और पूरे दिल से इसे सेलिब्रेट करता हूं. इस दिन हमारा पूरा परिवार इकट्ठा होता है.'
3/7
वहीं बॉलीवुड के किंग खान उन सितारों में शामिल हैं, जो अलग धर्म से होने के बाद भी हिंदू त्योहारों का बढ़-चढ़कर जश्न मनाते हैं. वैसे बादशाह की बेगम यानी गौरी हिंदू धर्म से हैं इसलिए होली हो या दिवाली हर त्योहार की खूब रौनक किंग खान के घर पर देखने को मिलती है.
Advertisment
4/7
किंग खान रंगों के त्योहार होली को काफी धूमधाम से सेलिब्रेट करते हैं. उनके घर मन्नत पर होली का खूब हुडदंग देखने को मिलता है.
5/7
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान को भी होली का त्योहार काफी पसंद है और वो इसे धूमधाम से सेलिब्रेट करते हैं. वैसे आपको बता दें कि आमिर खान का जन्म भी होली के दिन ही हुआ था.
6/7
आमिर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि 'उनका जन्म होली के दिन हुआ था और दाई मां ने उनके चेहरे पर गुलाल लगाया था.'
7/7
इसके अलावा जावेद अख्तर और शबाना आजमी भी होली का त्योहार खूब धूमधाम से सेलिब्रेट करते हैं और हर साल अपने घर पर होली पार्टी का आयोजन भी करते हैं जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स का मेला लगता है.