New Update
/newsnation/media/media_files/2025/06/15/842HtP4sJsatiyWaeadN.jpg)
5 Most Expensive Web Series
/newsnation/media/media_files/2025/06/15/dN7fBR8Soz6NjHmMSsCx.jpg)
1/7
रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस - साल 2022 में रिलीज हुई इस वेब सीरीज ने आते ही दर्शकों का दिल जीत लिया. रुद्र एक इंटेंस क्राइम थ्रिलर है जो ब्रिटिश शो 'लूथर' का हिंदी अडॉप्शन है.
/newsnation/media/media_files/2025/06/15/MznumLKyBvKtI02M2lV2.jpg)
2/7
इस शो में अजय देवगन ने लीड रोल निभाया है. इसे बनाने में मेकर्स ने करीब 200 करोड़ रुपए खर्च किए थे.
/newsnation/media/media_files/2025/06/15/mrm9XqnD5Ysv4XYdXwQ0.jpg)
3/7
सबसे खास बात ये है कि हर एपिसोड का बजट करीब 21 करोड़ रुपए था. यह शो अपने प्रोडक्शन क्वालिटी और दमदार परफॉर्मेंस के लिए खासा चर्चित रहा.
Advertisment
/newsnation/media/media_files/2025/06/15/mVGlVqgq2fVcncw0uKVR.jpg)
4/7
मेड इन हेवन 2 - अमेजन प्राइम वीडियो की ये सीरीज दिल्ली के दो वेडिंग प्लानर्स की कहानी है. आपको जानकर हैरानी होगी कि सीरीज का बजट करीब 100 करोड़ रुपए था. इसके टोटल 9 एपिसोड्स हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/06/15/rQPFCqEKL5bihnoksxDj.jpg)
5/7
हीरामंडी: द डायमंड बाजार - इस लिस्ट में संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ का नाम भी है. ये एक पीरियड ड्रामा सीरीज है. इस सीरीज का बजट करीब 200 करोड़ रुपए था.
/newsnation/media/media_files/2025/06/15/6Bj14czsuudwg0VyUIYD.jpg)
6/7
सेक्रेड गेम्स - सैफ अली खान और नवाजुद्दीन स्टारर ये वेब सीरीज फैंस की फेवरेट है. रिपोर्ट्स के अनुसार इसे भी करीब 100 करोड़ के बड़े बजट के साथ बनाया गया था. इसके दो सीजन आए थे और दोनों ही सुपरहिट रहे थे.
/newsnation/media/media_files/2025/06/15/LycftCBX6UeWMAaizpHR.jpg)
7/7
द फैमिली मैन - मनोज बाजपेयी स्टारर ‘द फैमिली मैन’ भी इस लिस्ट में हैं. इस सीरीज को करीब 60 करोड़ के बजट के साथ बनाया गया था. फिल्म के दो सीजन आ चुके हैं और तीसरे का फैंस को बेसब्री से इंतजार है.
Entertainment News in Hindi
Bollywood News in Hindi
latest entertainment news
हिंदी में मनोरंजन की खबरें
latest news in Hindi
मनोरंजन की खबरें
OTT
new movie
new web series
5 Most Expensive Web Series
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us