/newsnation/media/media_files/2025/04/11/0F9edUM3Bxg93LkGtXo2.jpg)
हनुमान जयंती Photograph: (Freepik)
/newsnation/media/media_files/2025/04/11/POEdYYI7eWiSyVBtffJZ.jpg)
झंडेवाला हनुमान मंदिर, करोल बाग
करोल बाग में स्थित झंडेवालान हनुमान मंदिर की पहचान 108 फीट ऊंची हनुमान जी की मूर्ति है, जो दिल्ली की सबसे ऊंची हनुमान प्रतिमा है. इस मंदिर में शाम की आरती के समय हनुमान जी की मूर्ति के हाथ हिलते हैं और सीना खुलता है, जिसमें राम-सीता की मूर्तियां दिखाई देती हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/04/11/7iCv5gOBHhw4uDiM6ilm.jpg)
हनुमान मंदिर, कनॉट प्लेस
दिल्ली के कनॉट प्लेस के बाबा खड़क सिंह मार्ग पर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर शहर के सबसे बड़े और सबसे प्रसिद्ध हनुमान मंदिरों में से एक है.यह सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक खुला रहता है.
/newsnation/media/media_files/2025/04/11/MFSyJ244V6Ff2pDfQ7rn.jpg)
बालाजी धाम मंदिर, इंदिरापुरम
बालाजी धाम मंदिर, इंदिरापुरम का सबसे प्रसिद्ध हनुमान मंदिर है. श्री बालाजी मंदिर की स्थापना सन् 2013 में हनुमान जयंती के दिन हुई थी. मंगलवार एवं शनिवार के दिन मंदिर में भक्तों की संख्या, अन्य दिनों से अधिक होती है.
/newsnation/media/media_files/2025/04/11/OBwL7OX32rSPVkGD1HdS.jpg)
हनुमंत धाम, नोएडा
श्री हनुमंत धाम दिल्ली एनसीआर के सबसे प्रसिद्ध हनुमान मंदिरों में से एक है. यह नोएडा सेक्टर 49 में स्थित है. इस मंदिर में शहर की सबसे बड़ी हनुमान प्रतिमा है.
/newsnation/media/media_files/2025/04/11/qwczWhxGCWnd3PkOQcsH.jpg)
मरघट वाले बाबा, यमुना बाजार
दिल्ली के यमुना बाजार स्थित मरघट वाले बाबा का मंदिर चमत्कारी हनुमान मंदिर है. मरघट वाला हनुमान मंदिर दिल्ली के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. यहां पर हनुमान जी को मरघट वाले बाबा हनुमान कहा जाता है.