New Update
/newsnation/media/media_files/2025/09/03/half-ca-to-salakaar-these-5-most-watched-series-in-ott-include-in-your-watch-list-2025-09-03-14-36-30.jpg)
OTT Weekend Watchlist
/newsnation/media/media_files/2025/09/03/esrtedf-2025-09-03-14-47-28.jpg)
1/7
ऑरमैक्स मीडिया द्वारा जारी की गई इस हफ्ते की टॉप 5 सबसे ज्यादा देखी गई वेब सीरीज की लिस्ट में 'हाफ सीए सीजन 2' ने पहला स्थान हासिल किया है.
/newsnation/media/media_files/2025/09/03/ghgh-2025-09-03-14-47-35.jpg)
2/7
इस सीरीज का पहला सीजन दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हुआ था और अब दूसरा सीजन भी उसी तरह लोगों का दिल जीत रहा है. बता दें, हाफ सीए सीजन 2 को अमेजन मिनी टीवी और एमएक्स प्लेयर पर आसानी से देखा जा सकता है.
/newsnation/media/media_files/2025/09/03/efgdfg-2025-09-03-14-47-42.jpg)
3/7
'सारे जहां से अच्छा' वेब सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे उस समय देशहित को सबसे ऊपर रखते थे. अपनी दमदार स्क्रिप्ट के कारण यह सीरीज दर्शकों के बीच काफी पसंद की जा रही है. यही वजह है कि ऑरमैक्स मीडिया की इस हफ्ते की लिस्ट में इसे दूसरा स्थान मिला है. आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
Advertisment
/newsnation/media/media_files/2025/09/03/dfgdg-2025-09-03-14-47-49.jpg)
4/7
कॉमेडी की दुनिया के बादशाह कपिल शर्मा एक बार फिर अपने शानदार अंदाज से दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर रहे हैं. नेटफ्लिक्स पर उनका पॉपुलर शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' खूब पसंद किया जा रह है.
/newsnation/media/media_files/2025/09/03/dgdfgg-2025-09-03-14-47-56.jpg)
5/7
अपनी मस्तीभरी बातचीत और मजेदार जोक्स की वजह से यह शो दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. यही कारण है कि टॉप 5 सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शोज की लिस्ट में यह चौथे नंबर पर है.
/newsnation/media/media_files/2025/09/03/ftrte-2025-09-03-14-48-03.jpg)
6/7
जियो हॉटस्टार पर मौजूद वेब सीरीज 'सलाकार' की कहानी में सस्पेंस और थ्रिल का ऐसा तड़का है कि दर्शक एक बार शुरू करने के बाद इसे छोड़ नहीं पाते. अपनी दमदार कहानी की वजह से ये सीरीज दर्शकों की पसंद बनी हुई है और टॉप 5 लिस्ट में चौथे नंबर पर जगह बनाने में भी कामयाब रही है.
/newsnation/media/media_files/2025/09/03/drtfg-2025-09-03-14-48-10.jpg)
7/7
वहीं अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई वेब सीरीज सेना 'द गार्डियन्स ऑफ द नेशन' भारतीय सेना की बहादुरी, ताकत और सैक्रिफाइस की कहानी को दिखाता है. बता दें, ये वीकली लिस्ट में पांचवें नंबर पर जगह बनाने में कामयाब रही है.
Entertainment News in Hindi
latest entertainment news
हिंदी में मनोरंजन की खबरें
latest news in Hindi
मनोरंजन की खबरें
ott movies
latest ott movies
new ott movies
OTT Weekend Watchlist
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us