अरुणाचल प्रदेश घूमने जाने वालों के लिए गुड़ न्यूज, जानें यहां सबकुछ
अरुणाचल प्रदेश बहुत ही सुंदर और खूबसूरत जगह है. यहां का खानपान जितना लाजवाब है. उतना ही घूमने फिरने के लिए है. इसके लिए आईआरसीटीसी आपके लेकर एक सुनहरा मौका लाया है.
इस पैकेज का नाम Arunachal Expedition by Rail Ex- NJP. साथ ही इस पैकेज में 7 रात और 8 दिन की अवधि है. इसमें आपको ट्रैवल मोड टेन और रोड दोनों ही मिलेगा. डेस्टिनेशन की बात करें तो गुवाहाटी, तेजपुर, काजीरंगा, दिरांग और तवांग होगा.
2/3
इसमें आपको ट्रेन की टिकट मिलेगी. साथ ही रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी. इसमें आपको ब्रेकफास्ट और डिनर मिलेगा. साथ ही आपको ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलेगा.
3/3
अगर आप अकेले ट्रैवल करेंगें तो 48,280 रुपये देने होंगे. साथ ही दो लोगों के लिए 36,740 रुपये और तीन लोगों के लिए 34,310 रुपये होंगे. इसकी जानकारी आईआरसीटिसी ने दी है.