New Update
/newsnation/media/media_files/2025/06/26/friday-release-there-will-be-blast-from-theaters-to-ott-maa-to-kannappa-these-6-films-series-are-re-2025-06-26-13-16-17.jpg)
Friday release
/newsnation/media/media_files/2025/06/26/safsdf-2025-06-26-13-29-01.jpg)
1/7
कल यानी 27 जून, 2025 को 6 फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं. तो चलिए आपको बताते हैं उनके नाम.
/newsnation/media/media_files/2025/06/26/dgdfg-2025-06-26-13-29-10.jpg)
2/7
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल इस बार सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म ‘मां’ लेकर आ रही हैं, जिसे कल यानी 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है.
/newsnation/media/media_files/2025/06/26/dfgfdg-2025-06-26-13-29-19.jpg)
3/7
काजोल के अलावा सोनाक्षी सिन्हा भी सुपरनैचुरल फिल्म लेकर आ रही हैं. उनकी फिल्म ‘निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस’ भी कल यानी 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
Advertisment
/newsnation/media/media_files/2025/06/26/dfhfgh-2025-06-26-13-29-39.jpg)
4/7
पॉपुलर कोरियन वेब सीरीज ‘स्क्विड गेम’ का तीसरा सीजन भी रिलीज होने के लिए तैयार है. इस सीरीज को 27 जून को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा.
/newsnation/media/media_files/2025/06/26/dgdfg-1-2025-06-26-13-29-47.jpg)
5/7
साउथ एक्टर प्रभास और विष्णु मांचू की माइथोलॉजिकल फिल्म ‘कनप्पा’ भी 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में अक्षय कुमार लॉर्ड शिव के किरदार में हैं. वहीं माता पार्वती का किरदार काजल अग्रवाल ने प्ले किया है.
/newsnation/media/media_files/2025/06/26/fgyfgh-2025-06-26-13-29-55.jpg)
6/7
टीवी एक्टर राम कपूर अपने नए शो ‘मिस्त्री’ को लेकर काफी वक्त से चर्चा में बने हुए थे. अब उनका शो रिलीज होने के लिए तैयार है. राम कपूर की जासूसी से भरपूर सीरीज को 27 जून को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा.
/newsnation/media/media_files/2025/06/26/fdgfg-1-2025-06-26-13-30-04.jpg)
7/7
विराटपालेम: पीसी मीना की रिपोर्टिंग एक तेलुगु सुपरनैचुरल थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसे 27 जून 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम किया जाएगा.
Entertainment News in Hindi
Bollywood News in Hindi
latest entertainment news
हिंदी में मनोरंजन की खबरें
latest news in Hindi
मनोरंजन की खबरें
ott movies
latest ott movies
new ott movies
Friday Release
new movies in 2025