New Update
/newsnation/media/media_files/2025/08/15/friday-ott-release-maa-to-janaki-vs-state-of-kerala-these-films-and-series-are-releasing-2025-08-15-14-30-21.jpg)
Friday OTT Release
/newsnation/media/media_files/2025/08/15/friday-ott-release-maa-to-janaki-vs-state-of-kerala-these-films-and-series-are-releasing-1-2025-08-15-14-39-11.jpg)
1/7
'जानकी V/s स्टेट ऑफ केरल' एक इंटेंस मलयालम ड्रामा है जो जानकी नाम की एक महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो छेड़छाड़ का शिकार होने के बाद न्याय की मांग कर रही है. एक वकील न्याय व्यवस्था को उसकी मदद के लिए चुनौती देता है, ये आज ज़ी5 पर रिलीज हुई है.
/newsnation/media/media_files/2025/08/15/rtdrf-2025-08-15-14-39-18.jpg)
2/7
वैनेसा किर्बी स्टारर, 'नाइट ऑलवेज कम्स' की इस शुक्रवार से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग शुरूहो गई है. ये सीरीज एक युवती के बारे में है जो अपना फ्यूचर सिक्योर करने के लिए एक खतरनाक आपराधिक रास्ता अपनाती है.
/newsnation/media/media_files/2025/08/15/serf-2025-08-15-14-39-25.jpg)
3/7
काजोल की फिल्म 'मां' एक हॉरर फिल्म है जो जून में रिलीज हुई थी, वहीं अब ये फिल्म 15 अगस्त को ओटीटी पर रिलीज हो गई है. ये नेटफ्लिक्स पर सभी के देखने के लिए उपलब्ध होगी.
Advertisment
/newsnation/media/media_files/2025/08/15/rt6utj-2025-08-15-14-39-33.jpg)
4/7
'फिट फॉर टीवी, द रियलिटी ऑफ बिगेस्ट लूजर', ये एक डॉक्यूमेंट्री है जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इसमें प्रतियोगी और निर्माता, 'सबसे बड़े हारने वाले' की सफलता के पीछे की असलियत के बारे में बात करते हुए.
/newsnation/media/media_files/2025/08/15/rtytr-2025-08-15-14-39-40.jpg)
5/7
'इकोज ऑफ सर्वाइवर्स: इनसाइड कोरिया की ट्रेजडी' एक डॉक्यूसीरीज है जिसमें कोरिया के सबसे बुरे दौर से गुजरे लोगों को दिखाया गया है. ये नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगी.
/newsnation/media/media_files/2025/08/15/eter-2025-08-15-14-39-47.jpg)
6/7
'लिमिटलेस - लिव बेटर नाउ' में क्रिस हेम्सवर्थ नई चुनौतियों की एक सीरीज के साथ लौट रहे हैं. ये एक डॉक्यूसीरीज है जो जियो हॉटस्टार पर टेलीकास्ट होगी.
/newsnation/media/media_files/2025/08/15/drd-2025-08-15-14-39-59.jpg)
7/7
काली वेंकट, भगवती पेरुमल और अन्य कलाकारों द्वारा स्टारर एक तमिल थ्रिलर, जिसका टाइटल 'गुड डे' है, इस शुक्रवार से सनएनएक्सटी पर स्ट्रीमिंग शुरू होगी.
Entertainment News in Hindi
Bollywood News in Hindi
latest entertainment news
हिंदी में मनोरंजन की खबरें
latest news in Hindi
मनोरंजन की खबरें
ott movies
latest ott movies
new ott movies
Friday OTT Release