New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/07/itchy-skin-2025-07-07-20-10-05.jpg)
itchy skin Photograph: (Freepik)
/newsnation/media/media_files/2025/07/07/itchy-skin-5-2025-07-07-20-10-14.jpg)
1/5
नींबू का रस
नींबू का रस खुजली के बैक्टीरिया और फंगल इन्फेक्शन को दूर करता है. नींबू के रस को प्रभावित जगह पर रूई से लगाएं.
/newsnation/media/media_files/2025/07/07/itchy-skin-4-2025-07-07-20-10-31.jpg)
2/5
ओटमील
ओटमील में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्व त्वचा को राहत देते हैं. ओट्स को पीसकर पेस्ट बना लें और स्किन पर लगाएं या पानी में मिलाकर स्नान करें.
/newsnation/media/media_files/2025/07/07/itchy-skin-3-2025-07-07-20-10-51.jpg)
3/5
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा त्वचा की जलन, सूजन और खुजली को शांत करता है. नहाने के पानी में 2 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं.
Advertisment
/newsnation/media/media_files/2025/07/07/itchy-skin-2-2025-07-07-20-11-07.jpg)
4/5
एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल त्वचा की जलन और खुजली दोनों को कम करने में बेहद असरदार है. ताजे एलोवेरा पत्ते से जेल निकालकर सीधा स्किन पर लगाएं.
/newsnation/media/media_files/2025/07/07/itchy-skin-1-2025-07-07-20-11-25.jpg)
5/5
नारियल तेल
नारियल तेल त्वचा को नमी देता है और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है. प्रभावित जगह पर हल्के हाथों से दिन में 2 बार लगाएं.
Skin Care
lifestyle News In Hindi
Aloe Vera For Skin Care
best skin care
itchy skin home remedies
home remedies for itchy skin