New Update
/newsnation/media/media_files/2025/05/24/oeFUZKd3YqlmechQ15Ug.jpg)
स्किन Photograph: (Freepik (AI))
/newsnation/media/media_files/2025/05/24/2Sy5unhgWifORoZStE11.jpg)
1/5
नारियल का तेल
नारियल का तेल अपने हाइड्रेटिंग और पौष्टिक गुणों के लिए जाना जाता है. तेल त्वचा की लोच को बेहतर बनाने और झुर्रियों को कम करने में मदद कर सकता है.
/newsnation/media/media_files/2025/05/24/cI2ElNpmwJGJ2BR9w66o.jpg)
2/5
एलोवेरा
एलोवेरा आपकी त्वचा को कई तरह की बीमारियों से बचाने के लिए एक ढाल की तरह काम करता है जिसमें त्वचा का ढीलापन भी शामिल है.
/newsnation/media/media_files/2025/05/24/u4kQccioUZBZvR0tNnw1.jpg)
3/5
अंडे की सफेदी
प्रोटीन से भरपूर अंडे की सफेदी में भी स्किन टाइटिनिंग प्रॉपर्टीज होती है. इसे चेहरे पर मास्क के रूप में लगाने पर त्वचा को कसने में मदद कर सकती है.
Advertisment
/newsnation/media/media_files/2025/05/24/LqHnCrztwuolhFi75Gfg.jpg)
4/5
जैतून का तेल
जैतून का तेल एंटीऑक्सिडेंट और विटामिन ई से भरपूर होता है. यह आपकी त्वचा को नुकसान से बचा सकता है और किसी तरह हो चुके नुकसान को भी हील कर सकता है.
/newsnation/media/media_files/2025/05/24/yRNlvmj2DgQpjQoYMEMB.jpg)
5/5
दही और शहद का मास्क
दही में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा को एक्सफोलिएट और टाइट कर सकता है. एक प्राकृतिक नमी देने वाला है.