Nail Art की हैं शौकिन तो ट्राय करें ये एनिमल डिजाइंस, यहां देखें फोटोज
आजकल महिलाओं में Nail Art को लेकर काफी क्रेज देखने को मिलता है. ऐसे में अगर आप भी कुछ नया ट्राय करने का सोच रही हैं तो ये एनिमल नेल आर्ट डिजाइंस ट्राय कर सकती हैं.
इस तरह के नेल आर्ट में बियर के फेस और उसके पंजे के डिजाइन को क्रिएट किया जाता है. इसके लिए आप वही कलर का इस्तेमाल कराएं. जिस कलर का एनिमल है.
2/4
टाइगर प्रिंट नेल आर्ट
इस तरह के नेल आर्ट में आपके नाखूनों पर सिर्फ एक पर ही टाइगर फेस डिजाइन क्रिएट किया जाएगा. बाकी सारे नेल्स पर उसके प्रिंट को क्रिएट किया जाएगा
3/4
बिल्ली डिजाइन नेल आर्ट
नाखूनों पर बिल्ली के नेल आर्ट को क्रिएट कर सकती हैं. इस तरह के नेल आर्ट में क्यूट बल्ली के डिजाइन को बनाया जाएगा. इसके बाद इसमें ट्रांसपेरेंट नेल कलर लगाना है.
Advertisment
4/4
ये भी करें ट्राय
इस तरह के नेल आर्ट को आप अपने नाखूनों पर कभी भी करा सकती हैं. इससे आपके हाथ अच्छे लगेंगे. साथ ही, इसे करवाने में आपका समय भी कम लगेगा.