/newsnation/media/media_files/2025/03/21/e0kpkyoFDu6XhE3AkPuF.jpg)
नेकलेस Photograph: (Social Media)
/newsnation/media/media_files/2025/03/21/3d4eJ5ddRa44zARD5j2K.jpg)
गोल्ड पेंडेंट चेन नेकलेस
अगर आप हल्के और सिंपल डिजाइन देख रही हैं, तो आप मिनिमलिस्ट गोल्ड पेंडेंट चेन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. इसमें हार्ट, स्टार, फ्लोरल मोटिफ्स या छोटे-छोटे ज्योमेट्रिकल डिजाइन होते हैं जो सूट और साड़ी दोनों के साथ बेहतरीन लगते हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/03/21/7gmJz0t0kmtmzyV3EEFg.jpg)
टेंपल नेकलेस
इन दिनों टेंपल इंस्पायर्ड गोल्ड नेकलेस आपके लुक को काफी रॉयल टच देगा. इसमें देवी-देवताओं की शेप, मोर या कमल जैसे मोटिफ्स होते हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/03/21/dmsTWLUIdQvCgRKHNpbP.jpg)
गोल्ड विथ घुंघरू नेकलेस
घूंघरू डिजाइन वाला यह नेकलेस ट्रेडिशनल और मॉर्डन लुक दोनों को बैलेंस करता है. यह डिजाइन हल्की-फुल्की घुंघरू की झनकार देता है. यह आपके ड्रेसिंग सेंस को एक फेस्टिव टच देता है.
/newsnation/media/media_files/2025/03/21/6fJK7xApgQYscVrKjPYS.jpg)
कॉइन नेकलेस
कॉइन गोल्ड नेकलेस को कासुमाला भी कहते हैं. इसमें गोल्ड के सिक्कों का डिजाइन होता है जो कि प्राचीन भारतीय संस्कृति का एहसास दिलाता है. यह डिजाइन बनारसी, कांजीवरम और सिल्क साड़ियों के साथ परफेक्ट लगता है.
/newsnation/media/media_files/2025/03/21/IhG3kuG77P3oxJnGHL0i.jpg)
लेयर्ड गोल्ड चेन नेकलेस
लेयर्ड चेन नेकलेस आजकल काफी ट्रेंड में है. इसमें दो या तीन चेन की लेयर होती हैं, जिनमें हल्की-फुल्की गोल्ड बीड्स या छोटे-छोटे पेंडेंट लगे होते हैं.