New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/30/7BMAMwJyEfrOq8vlJBIm.jpg)
कॉकटेल पार्टी Photograph: (Social Media)
/newsnation/media/media_files/2025/03/30/lejpeGZr064SorPR0fhU.jpg)
1/5
कब पहनें
कॉकटेल पार्टी, शाम के इवेंट, रिसेप्शन, डिनर डेट पर आप कॉकटेल ड्रेस पहन सकते हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/03/30/BYkHbNlj4rroLzXmYqh3.jpg)
2/5
फैब्रिक
वेलवेट और सिल्क जैसे फैब्रिक कॉकटेल पार्टी में अच्छे लगते हैं. इस पर कुछ खास तरह के चेक हों तो यह आपको रॉयल लुक देगा.
/newsnation/media/media_files/2025/03/30/zyphB8VNkZ8b2BkJ09MN.jpg)
3/5
कैजुअल ड्रेस
आप कॉकटेल पार्टी में कैजुअल आउटफिट भी कैरी कर सकते हैं. ये भी देखने में काफी स्टाइलिश लगता है. किसी कैजुअल शर्ट के साथ कोट या डेनिम जींस आपके लुक को कंप्लीट करेगी.
Advertisment
/newsnation/media/media_files/2025/03/30/TfaLHUHENK1cKCNGImxM.jpg)
4/5
रंग का रखें ध्यान
पार्टी के लिए तैयार होते वक्त ध्यान रखें कि आपका आउटफिट बेहद लाइट रंग का हो. कॉकटेल पार्टी में डार्क रंग के आउटफिट पहनना बेस्ट लगता है.
/newsnation/media/media_files/2025/03/30/kXr6C9b4nXiXFnSIAc11.jpg)
5/5
क्रीज पर दें ध्यान
कपड़े पहनते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि आपके कपड़े अच्छे से प्रेस हों. इन पर जरा सी भी सिलवटें ना पड़ी हों. इसके साथ ही पार्टी के लिए आपके कपड़े साफ तो होने ही चाहिए.
Fashion tips
fashion news in hindi
fashion tips in hindi
latest Fashion News in hindi
cocktail party