/newsnation/media/media_files/2025/03/20/Q6cIEaiAnvOWoGuL89jR.jpg)
इंटरव्यू Photograph: (Social Media)
/newsnation/media/media_files/2025/03/20/4H69zoyGVpM5r8zqc8zV.jpg)
फॉर्मल कपड़े पहने
पुरुषों को कोट-पैंट, अच्छी क्वालिटी की शर्ट और टाई इंटरव्यू के वक्त पहननी चाहिए. वहीं महिलाओं को भी फॉर्मल कपड़े ही पहनने चाहिए. अगर आप पैंट और शर्ट नहीं पहनना चाहती तो सूट भी कैरी कर सकती हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/03/20/jreOGxomVyHvmTDTscNd.jpg)
साफ कपड़े
आप जो भी कपड़े पहनें वो अच्छी तरह से साफ और अच्छे से प्रेस किए हुए होने चाहिए. सिलवटों वाले कपड़े आपकी छवि को पहली बार में ही खराब कर सकते हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/03/20/ENvIN41onrHskph575oe.jpg)
रंगों का ध्यान रखें
इंटरव्यू के टाइम आप डार्क रंग जैसे नेवी ब्लू, काला, ग्रे, हल्के नीले कपड़े पहनकर जाएं. अगर आप डार्क रंग नहीं पसंद तो एक दम लाइट शेड के कपड़ों का चयन भी कर सकते हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/03/20/TX6DJ7bgThzMr8IjCPpi.jpg)
इन कपडों का ना करें इस्तेमाल
रंगों का ध्यान रखने के साथ-साथ ये भी ध्यान रखें कि ज्यादा कैजुअल कपड़ों में इंटरव्यू देने न जाएं. जींस, टी-शर्ट, स्नीकर आदि न पहनें. बहुत टाइट या ओवर साइज कपड़ों से भी दूरी बनाकर रखें.
/newsnation/media/media_files/2025/03/20/xCyMxvT1EokmcM97ib84.jpg)
इन चीजों का रखें ध्यान
आपके बाल अच्छे से बने हों. पुरुष खासतौर अपनी दाढ़ी का ध्यान रखें कि आपकी दाढ़ी सही से कटी हो. इसके साथ ही नाखून साफ और अच्छे से कटे हुए हों. महिलाएं ध्यान रखें कि उनका मेकअप हल्का हो.