/newsnation/media/media_files/2025/03/25/Zevef33AVDnUfRUC0fbH.jpg)
इंगेजमेंट लुक Photograph: (Social Media)
/newsnation/media/media_files/2025/03/25/2mIBFby6aFNmwDQpfKVl.jpg)
फॉर्मल स्ट्रेपलेस बॉल गाउन
आप अपने इंगेजमेंट के लिए फॉर्मल स्ट्रेपलेस बॉल गाउन ट्राई कर सकती हैं. आप इस लुक को क्रिएट कर सकती हैं. आप इस आउटफिट के साथ मिनिमल मेकअप और कुछ एक्सेसरीज भी शामिल कर सकती हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/03/25/rZ57Y6QqDXGTRWfqVfhY.jpg)
रेड स्ट्रेपलेस गाउन
आप रेड स्ट्रेपलेस गाउन भी ट्राई कर सकती हैं. यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. आप इस आउटफिट को बनवा सकती हैं या इसे ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/03/25/VfIsEmGdiQmT3EwQ78Ev.jpg)
फ्लेयर्ड गाउन
आप फ्लेयर्ड गाउन भी ट्राई कर सकती हैं. आप इसे पहन कर बला की खूबसूरत दिख सकती हैं. इस ड्रेस को पहनकर अपनी परफॉर्मेंस भी दे सकती हैं. इस ड्रेस के साथ आप मैचिंग एक्सेसरीज शामिल कर सकती हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/03/25/HXJbOeXfhJituO9SxmF4.jpg)
लॉन्ग स्लीव्स टू पीस ड्रेस
लॉन्ग स्लीव्स टू पीस इन दिनों काफी ट्रेंड में है. आप इस आउटफिट को पहनकर सभी से तारीफें लूट सकती हैं. इसके साथ आप मैचिंग एक्सेसरीज और फुटवियर हिल्स कैरी कर सकती हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/03/25/bVefwzYwCKAmbrA99JdA.jpg)
प्रिंसेस गाउन
आप रॉयल और क्लासी लुक में अपने इंगेजमेंट लुक को स्टाइल करना चाहती हैं तो इस तरह का प्रिंसेस गाउन बेस्ट रहेगा. यह आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन मिल जाएगा.