/newsnation/media/media_files/2025/03/20/1M9o029PXuPCZccxyGzK.jpg)
दूल्हे Photograph: (Social Media)
/newsnation/media/media_files/2025/03/20/1U69oxRMdqrYtVEu7nKX.jpg)
क्लींजिंग करें
आप दिन में दो बार चेहरे की क्लींजिंग जरूर करें. दिन में दो बार क्लींजिंग करने से आपका चेहरा अच्छी तरह से साफ हो जाएगा. इसके लिए आप बेस्ट क्वालिटी का मॉइश्चराइजर और टोनर का इस्तेमाल करें.
/newsnation/media/media_files/2025/03/20/ug7qZXc8KGS8tWfVAYVx.jpg)
सनस्क्रीन है जरूरी
धूप से बचने के लिए सनस्क्रीन काफी जरूरी है. आप अपने चेहरे, हाथों और पैर पर कम से कम 50 एसपीएफ की सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें.
/newsnation/media/media_files/2025/03/20/FjsNEQjCIVBhwsmD8vul.jpg)
स्क्रब
आप अपने फेस पर स्क्रब जरूर करें. लड़कों को स्क्रब जरूर करना चाहिए क्योंकि उनकी त्वचा काफी हार्ड होती है और सही स्क्रब से उनका चेहरा खिल जाता है.
/newsnation/media/media_files/2025/03/20/v12ip0yDh296bciVY8fL.jpg)
फेस पैक
आप अपनी स्किन टाइप के हिसाब से फेस पैक खरीदें और इसका इस्तेमाल करें. इससे आपका चेहरा चमक जाएगा. आप हफ्ते में दो बार सही फेस पैक का इस्तेमाल करें.
/newsnation/media/media_files/2025/03/20/hRpmQ5jWMl85oXXlvn94.jpg)
शेव है जरूरी
आप शेविंग करते टाइम स्किन केयर रूटीन को फॉलो करें ताकि आपकी स्किन डैमेज ना हो. क्लीन शेव रखते हैं, तो आप शेव करने के बाद अल्कोहल-फ्री आफ्टरशेव या एलोवेरा जेल लगाएं, ताकि स्किन इरिटेशन ना हो. वहीं दाढ़ी रखने वाले रोजाना ऑयल और शैंपू से साफ करें और शेप में ट्रिम करें.