ईद पर कैरी करें ऐसा मेकअप, खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद
ईद का त्योहार रमजान के महीने के आखिर में मनाया जाता है. वहीं इस बार ईद 31 मार्च को मनाई जाएगी. अगर आप भी ईद के दिन चांद की तरह चमकना चाहती हैं, तो आप ऐसा मेकअप कर सकती हैं.
अगर आपकी त्वचा ऑयली है और आपको पसीना आता है, तो आप इसे ठंडे-ठंडे पानी से फेस धोएं. आप चाहें तो बर्फ को कपड़े में बांध कर उससे भी चेहरे की सिकाई कर सकते हैं.
2/5
हल्का बेस
गर्मी में हल्का मेकअप कैरी करना चाहती हैं तो सबसे पहले चेहरे पर प्राइमर का इस्तेमाल करें और फिर फाउंडेशन की एकदम हल्की सी लेयर लगाएं. यदि फाउंडेशन नहीं लगाना चाहती हैं तो सीसी क्रीम का इस्तेमाल करें.
3/5
ब्लश
बेस लगाने के बाद आप ब्लश और हाइलाइटर का इस्तेमाल करें. इसके इस्तेमाल से आपका चेहरा खिल उठेगा. ध्यान रखें कि गर्मी के मौसम में ब्लश ज्यादा न लगाएं.
Advertisment
4/5
आई मेकअप
यदि आप हल्का सा आउटफिट पहन रही हैं तो हैवी आई मेकअप कर सकती हैं, जबकि हैवी आउटफिट के साथ हल्का मेकअप करना ही सही माना जाता है.
5/5
लिपस्टिक
आई मेकअप की ही तरह लिपस्टिक भी आउटफिट के हिसाब से ही चुनें. वैसे इन दिनों न्यूड शेड की लिपस्टिक काफी ट्रेंड में है.