PICS: जरीन का आरोप- मेकर्स ने बिना बताए बढ़ाये किसिंग सीन्स, छोटे कपड़े पहनने का भी बनाया दबाव

बॉलीवुड को बोल्ड फिल्में देने वाली अभिनेत्री जरीन खान ने फिल्ममे​कर्स को लेकर हाल ही में एक खुलासा है। 'अक्सर 2' की एक्ट्रेस जरीन खान ने फिल्ममे​कर्स पर आरोप लगाया है। जरीन ने कहा कि मेकर्स ने किसिंग सीन को बिना बताए बढ़ाया और हर फ्रेम में छोटे कपड़े के लिए मुझ पर दबाव बनाया गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों की मानें तो जरीन के इस इल्जामात के चलते अब फिल्म के प्रोड्यूसर नरेंद्र बजाज सामने आए हैं। उन्होंने कहा, इस फिल्म के लिए शूट किए गए हर सीन को विस्तार में जरीन को बताया गया। उन्होंने कहा कि जरीन को फिल्म को जो स्क्रि‍प्ट दी गई शूटिंग उसी के मुताबिक हुई।

बॉलीवुड को बोल्ड फिल्में देने वाली अभिनेत्री जरीन खान ने फिल्ममे​कर्स को लेकर हाल ही में एक खुलासा है। 'अक्सर 2' की एक्ट्रेस जरीन खान ने फिल्ममे​कर्स पर आरोप लगाया है। जरीन ने कहा कि मेकर्स ने किसिंग सीन को बिना बताए बढ़ाया और हर फ्रेम में छोटे कपड़े के लिए मुझ पर दबाव बनाया गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों की मानें तो जरीन के इस इल्जामात के चलते अब फिल्म के प्रोड्यूसर नरेंद्र बजाज सामने आए हैं। उन्होंने कहा, इस फिल्म के लिए शूट किए गए हर सीन को विस्तार में जरीन को बताया गया। उन्होंने कहा कि जरीन को फिल्म को जो स्क्रि‍प्ट दी गई शूटिंग उसी के मुताबिक हुई।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
      
Advertisment