फोटो- @gauaharkhan Instagram
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) और इस्माइल दरबार (Ismail Darbar) के बेटे जैद दरबार (Zaid Darbar) शादी के बंधन में बंध चुके हैं. हम आपको दोनों के हल्दी फंक्शन से लेकर रिसेप्शन तक की खूबसूरत तस्वीरें दिखाएंगे.
फोटो- @gauaharkhan Instagram
गौहर खान ने रोमांटकि तस्वीर शेयर करते हुए अपनी शादी की अनाउंसमेंट की थी. इस दौरान गौहर ने मल्टीकलर लहंगा पहना था.
फोटो- @gauaharkhan Instagram
इसके बाद गौहर ने अपनी चिक्सा सेरेमनी की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की थीं.
फोटो- @gauaharkhan Instagram
इस दौरान गौहर और जैद ने येलो रंग के मैचिंग आउटफिट पहने थे. ट्रेडिशनल ड्रेस में गौहर खान का लुक जबरदस्त लग रहा था.
फोटो- @gauaharkhan Instagram
इसके बाद गौहर ने अपनी मेंहदी के फंक्शन की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की थीं. इस दौरान गौहर ने पीले रंग का आउटफिट कैरी किया था.
फोटो- @gauaharkhan Instagram
गौहर ने जैद के साथ भी मैचिंग कपड़ों में रोमांटिक तस्वीर शेयर की थी.
फोटो- @gauaharkhan Instagram
इस तस्वीर में दोनों काफी जच रहे हैं.
फोटो- @gauaharsencyclopedia Instagram
मेहंदी के फंक्शन के बाद गौहर ने अपने संगीत की तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर कीं.
फोटो- @gauaharsencyclopedia Instagram
गौहर संगीत में ग्रीन कलर के गरारा में नजर आईं. वहीं जैद दरबार (Zaid Darbar) भी गौहर खान के साथ मैच करते हुए ग्रीन शेरवानी में नजर आए.
फोटो- @gauaharsencyclopedia Instagram
निकाह में गौहर खान पारंपरिक हैवी एंब्रायडरी वाले आइवरी शेड के शरारे को पहने नजर आईं. जिसके साथ गौहर ने अनकट डायमंड का नेकलेस कैरी किया.
फोटो- @gauaharsencyclopedia Instagram
वहीं जैद दरबार निकाह में मैचिंक के गोल्डन और क्रीम कलर के शेरवानी को पहने नजर आए
फोटो- @nigaarzkhan Instagram
निकाह की एक तस्वीर गौहर की बहन निगार खान ने भी शेयर की है.
फोटो- @gauaharsencyclopedia Instagram
निकाह के बाद वलीमा में गौहर खान के दुल्हन वाले लिबास ने हर किसी का दिल जीत लिया.
फोटो- @gauaharsencyclopedia Instagram
वलीमा में दुल्हन बनीं गौहर मरून और गोल्डन लहंगे में वो अबतक की सबसे खूबसूरत दुल्हन बनीं नजर आ रही थीं.
फोटो- @gauaharsencyclopedia Instagram
दोनों के वलीमे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
फोटो- @gauaharsencyclopedia Instagram
गौहर और जैद ने वलीमे में केक भी काटा जिसकी तस्वीरें और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए.