जहीर खान और सागरिका घाटके (इंस्टाग्राम फोटो)
इन तस्वीरों को देखने के बाद शायद ही कोई तारीफ करे बिना रह पाए। सागरिका इस दौरान बेहद स्टनिंग लुक में नजर आ रही हैं।
जहीर खान और सागरिका घाटके (इंस्टाग्राम फोटो)
गुरुवार को सागरिका ने जहीर खान की एक ऐसी ही फोटो शेयर की थी। जिस पर टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने मजेदार कमेंट किया था। उनका कमेंट जल्द ही सुर्खियों में आ गया।
जहीर खान और सागरिका घाटके (इंस्टाग्राम फोटो)
दरअसल, सागरिका ने जहीर की एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वो समुद्र किनारे डेक में लगे नेट पर आराम कर रहे हैं।
जहीर खान और सागरिका घाटके (इंस्टाग्राम फोटो)
सानिया ने जहीर की इसी फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'लग रहा है कि ये अकेले ही हनीमून मना रहा है।'
जहीर खान और सागरिका घाटके (इंस्टाग्राम फोटो)
सानिया का ये कमेंट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इस पर लोगों ने जमकर मजे लेने शुरू कर दिए।
जहीर खान और सागरिका घाटके (इंस्टाग्राम फोटो)
सागरिका बॉलीवुड एक्टर विजेंद्र घाटगे की बेटी हैं। सागरिका के पिता कागल के राजपरिवार से हैं। सागरिका की दादी इंदौर के महाराजा तुकोजीराव होल्कर बेटी हैं। सागरिका से पहले जहीर खान एक्ट्रेस ईशा शरवानी को डेट कर चुके हैं।
जहीर खान और सागरिका घाटके (इंस्टाग्राम फोटो)
शादी के बाद 'चक दे इंडिया' फिल्म में हॉकी टीम की कप्तान की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस विद्या मालवड़े ने अपने ट्विटर पर इनकी फोटो शेयर करते हुए पोस्ट लिखा, 'साली और घरवाली के साथ मेरे नए जीजाजी' दोनों को खूब बधाई।
जहीर खान और सागरिका घाटके (इंस्टाग्राम फोटो)
शादी के बाद 'चक दे इंडिया' फिल्म में हॉकी टीम की कप्तान की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस विद्या मालवड़े ने अपने ट्विटर पर इनकी फोटो शेयर करते हुए पोस्ट लिखा, 'साली और घरवाली के साथ मेरे नए जीजाजी' दोनों को खूब बधाई।
जहीर खान और सागरिका घाटके (इंस्टाग्राम फोटो)
इन दिनों जहीर खान और सागरिका घाटके मालदीव में अपना हनीमून इंज्वॉय कर रहे हैं। दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हनीमून की तस्वीरें शेयर की हैं। फोटोज में जहीर खान और उनकी पत्नी बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में कपल समंदर किनारे क्वॉलिटी टाइम बिता रहा है। सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। हाल ही में बेहद साधारण तरीके से शादी करने वाले इस कपल के रिसेप्शन में कई मशहूर हस्तियां शामिल हुई थीं। दोनों रोज नई-नई तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। इन पर सेलिब्रिटीज के कमेंट भी आ रहे हैं।
जहीर खान और सागरिका घाटके (इंस्टाग्राम फोटो)
लंबे समय तक एक दूसरे को डेट कर रहे भारतीय क्रिकेटर जहीर खान और चक दे गर्ल सागरिका घाटगे पिछले महीने शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने बेहद गुपचुप तरीके से शादी की है, इसके बावजूद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया।