मीरा राजपूत (Mira Rajput) अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने पियानो सेशन की रील्स अपने फैन्स के साथ साझा करती हैं.
एक बार फिर से मीरा ने अपना एक और वीडियो साझा किया, जिसमें वो रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के सॉन्ग 'देव देवा' (Deva Deva) गाने को बजाती हुई दिखाई दे रही हैं.
जैसे ही मीरा ने वीडियो शेयर किया हर तरफ से लाइक्स और कमेंट्स की बरसात हो गई, उनके एक प्रशंसक ने लिखा, 'इतना सुंदर और आराम', दूसरे ने इसे 'मेलोडियस' कहा. कई अन्य लोगों ने पोस्ट पर दिल के इमोजी शेयर किए.
मीरा और शाहिद हाल ही में अपने जुहू निवास से वर्ली में अपने नए डुप्लेक्स घर में शिफ्ट हुए हैं.
कपल का नया आशियाना काफी ज्यादा सुंदर और बेहतरीन है, जिस किसी ने इनके नए घर को देखा वो बिना तारीफ किए रह नहीं पाया.
मीरा अक्सर अपने पोस्ट से अपने फैंस का मनोरंजन कराती हैं और उनको खुद से जोड़े रखती हैं.