Kajol
हाल ही में पोस्ट की गई तस्वीर में काजोल ने लाल रंग की साड़ी पहनी हुई है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट के साथ फोटो को कैप्शन दिया "से,रेड ट्रक, येलो ट्रक' 9 टाइम्स फॉर द 9th ऑफ दिसंबर".
Kajol
काजोल अपने स्टाइल के लिए जानी-जाती हैं, अपने ग्रेस से एक्ट्रेस ने सभी का दिल जीता हुआ है. इस तस्वीर में काजोल सुनहरे और काले रंग का कुर्ता सेट पहने हुए बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म 'सलाम वेंकी' के प्रमोशन के लिए डिजाइनर तोरानी द्वारा बनाई गई ड्रेस पहनी थी.
Kajol
ऐक्सेसराइज़ करने के लिए काजोल ने स्टेटमेंट इयररिंग्स पहने हैं. स्मोकी ब्लैक आईज़, ब्लश और न्यूड लिपस्टिक के साथ उनका मेकअप ऑन-पॉइंट था. साथ ही एक्ट्रेस ने एक पोनी बनाकर अपने बालों को स्टाइल किया.
Kajol
काजोल की आने वाली फिल्म के बारे में बात करें तो, 'सलाम वेंकी' एक मां और बेटे की कहानी है, जिसमें मां अपने बीमार बेटे के जीवन के लिए लडती है और उसका साथ देती है.
Kajol
इस फिल्म का निर्देशन आशा कलूंनि नैर (Revathi) ने किया है, बता दें कि फिल्म में बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान का कैमियो रोल भी है. फिल्म 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.
Kajol
फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो, 'सलाम वेंकी' में काजोल के साथ-साथ एक्टर विशाल जेठवा उनके बेटे के किरदार में हैं. उनके अलावा फिल्म में कमल सदाना, आहाना कुमरा , राहुल बोस और अनंत महादेवन जैसे कई सारे एक्टर्स शामिल हैं.