@MadhuriDixitInstaId
एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) एक पॉपलुर अदाकारा हैं. उन्होंने हर एक किरदार को बखूबी निभाया है. मानो वो उस किरदार को वो जी रही हैं.
@MadhuriDixitInstaId
अपने हर एक किरदार के माधुरी बहुत करीब हैं.
@MadhuriDixitInstaId
शुरूआती दिनों में जब माधुरी ने इंडस्ट्री में एंट्री ली थी तब उन्हें थोड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी.
@MadhuriDixitInstaId
एक्ट्रेस (Madhuri Dixit) ने अपने करियर की शरुआत फिल्म अबोध से की थी.
@MadhuriDixitInstaId
आज फिल्म अबोध के 38 साल भी पूरे हो गए हैं. एक्ट्रेस का करियर ग्राफ अभी भी बुलंदियों पर हैं.
@MadhuriDixitInstaId
माधुरी (Madhuri Dixit) ने बहुत सारी फिल्में की हैं, जो सुपर डुपर हिट रही हैं. लोगों ने उनके हर एक किरदार को स्वीकार किया.
@MadhuriDixitInstaId
माधुरी ने फिल्म तेजाब में मोहिनी, राम लखन में राधा, दिल में मधु, तो कभी अंजाम में शिवानी चोपड़ा,वहीं चर्चित फिल्म में देवदास की चंद्रमुखी का किरदार निभाया है. लेकिन उनके दिल में जो किरदार उतरा था जिससे वो खूद को रिलेट कर पाती हैं, वो किरदार है हम आपके हैं कौन की निशा.
@MadhuriDixitInstaId
साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म हम आपके हैं कौन में माधुरी दीक्षित ने निशा नाम की लड़की का किरदार निभाया था.
@MadhuriDixitInstaId
फिल्म हम आपके हैं कौन में माधुरी के अपोजिट थे सलमान खान.
social media
माधुरी दीक्षित के अनुसार वो खुद को इस किरदार के साथ रिलेट कर पाती हैं क्योंकि वो काफी हद तक निशा की तरह है.