Social Media
नीना को एक डायरेक्टर ने सरेआम 'मां-बहन की गाली' दे दी थी. लेकिन बेबाक नीना उस वक्त रोने लगी थी. लेकिन अब उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता. एक्ट्रेस ने इसके पीछे का कारण भी बताया है, जिस बारे में हम आपको बताने वाले हैं.
Social Media
गौरतलब है कि नीना को अभी लोगों के बीच काफी पहचान मिली, लेकिन वो काफी समय से इंडस्ट्री में हैं. एक्ट्रेस ने सन् 1980 में बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रख दिया था. हालांकि, उस दौरान उन्हें कई फिल्मों में काफी छोटे रोल मिले थे.
Social Media
ऐसी ही एक फिल्म में उनका काफी छोटा रोल था. जिसमें उन्हें केवल दो-तीन डायलॉग ही बोलने थे. लेकिन फिर शूट वाले दिन एक्ट्रेस को पता चला कि उनका वो सीन भी काट दिया गया है.
Social Media
फिर क्या, परेशान होकर नीना डायरेक्टर के पास पहुंची. लेकिन निर्देशक ने उस पर कोई पॉजीटिव प्रतिक्रिया देने के बाजय उन्हें 'मां-बहन की गालियां' देनी शुरू कर दी. एक्ट्रेस बताती हैं कि वहां विनोद खन्ना, जूही चावला समेत कई लोग मौजूद थे. ऐसे में नीना को इतना बुरा लगा कि उन्होंने वहीं रोना शुरू कर दिया.
Social Media
आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा अपने एक इंटरव्यू में किया था. हालांकि, किस्सा साझा करने के बाद नीना हंसते हुए कहती हैं कि अब इस तरह का वर्क कल्चर नहीं रहा. उनका कहना है कि अगर आज उनके साथ ऐसा होता, तो शायद वैसी प्रतिक्रिया न होती. एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि अब कोई उन्हें अपशब्द नहीं कह सकता.