वाणी कपूर (फोटो- @vaanikapoor Instagram)
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म वॉर में वाणी कपूर (Vaani Kapoor) बोल्ड अंदाज देखकर हर कोई दीवाना हो गया है.
वाणी कपूर (फोटो- @vaanikapoor Instagram)
यश राज बैनरकी फिल्म शुद्ध देसी रोमांस (Shuddh Desi Romance) से बॉलीवुड में एंट्री करने वालीं वाणी कपूर बाकी एक्ट्रेस की तरह फिटनेस फ्रीक नहीं हैं.
वाणी कपूर (फोटो- @vaanikapoor Instagram)
वाणी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह हफ्ते में 4 बार जिम जाती हैं इसके अलावा वह योगा और स्ट्रेचिंग भी करती हैं.
वाणी कपूर (फोटो- @vaanikapoor Instagram)
वाणी कपूर की एक्टिंग के साथ-साथ फिटनेस के भी लाखों दिवाने हैं. वाणी कपूर आए दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी फिट बॉडी की हॉट एंड बोल्ड फोटोज शेयर करती रहती हैं.
वाणी कपूर (फोटो- @vaanikapoor Instagram)
आपको भी वाणी कपूर जैसी फिट बॉडी चाहिए तो आप उनके जैसी एक्सरसाइज कर सकते हैं.
वाणी कपूर (फोटो- @vaanikapoor Instagram)
वाणी का सोशल मीडिया अकाउंट उनकी फिटनेस वीडियोज से भी भरा पड़ा है.
वाणी कपूर (फोटो- @vaanikapoor Instagram)
आपको बता दें कि वाणी कपूर और बॉलीवुड की कई सेलिब्रिटीज की फिटनेस ट्रेनर यासमीन कराचीवाला ने भी वाणी कपूर की फिटनेस का राज खोला था.
वाणी कपूर (फोटो- @vaanikapoor Instagram)
यासमीन ने बताया कि वाणी ने जिम में परफेक्ट बॉडी पाने के लिए बहुत मेहनत की है.
वाणी कपूर (फोटो- @vaanikapoor Instagram)
यासमीन ने कहा कि वाणी कपूर अपनी वर्कआउट को लेकर काफी एक्टिव रहती हैं. वाणी कपूर ने लगभग 10 हफ्ते कड़ी मेहनत की और स्ट्रिक्ट फिटनेस रूटीन भी फॉलो किया जिसका असर उनकी बॉडी पर साफ नजर आता है.
वाणी कपूर (फोटो- @vaanikapoor Instagram)
फिट रहने के लिए वाणी के वर्कआउट शेड्यूल में पिलाटेज, कार्डियो एक्सर्साइज शामिल है.
वाणी कपूर (फोटो- @vaanikapoor Instagram)
इसके साथ ही पिलाटेज में भी अलग-अलग तरह की सर्किट ट्रेनिंग और फंक्शनल ट्रेनिंग शामिल है.
वाणी कपूर (फोटो- @vaanikapoor Instagram)
वहीं वॉर फिल्म के दौरान वाणी 20 मिनट पैरों की एक्सर्साइज, 20 मिनट ऐब्डॉमिनल यानी पेट की और 20 मिनट अपर बॉडी की एक्सर्साइज करती थीं.
वाणी कपूर (फोटो- @vaanikapoor Instagram)
पावर पिलाटे, मेडिसिन बॉल, स्विज बॉल, ट्रेडमिल, ट्रेड क्लाइम्बर जैसी एक्सर्साइज से ही वाणी कपूर ने परफेक्ट बिकीनी बॉडी हासिल की है.
वाणी कपूर (फोटो- @vaanikapoor Instagram)
वहीं वाणी के काम की बात करें तो वाणी कपूर आखिरी बार ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ संग फिल्म वॉर में नजर आई थीं.
वाणी कपूर (फोटो- @vaanikapoor Instagram)
फिल्म में ऋतिक के साथ उनका गाना घुंघरू काफी हिट हुआ था. वर्कफ्रंट की बात करें तो वाणी, रणबीर कपूर के साथ फिल्म शमशेरा (Shamshera) में नजर आएंगी.