Vishal Singh and Devoleena Bhattacharjee
टीवी एक्टर विशाल सिंह (TV Actor Vishal Singh) ने देवोलीना (Devoleena Bhattacharjee) के साथ फोटोज शेयर की हैं और लिखा है, इट्स ऑफिशयल.
Vishal Singh और Devoleena Bhattacharjee
इसके साथ ही विशाल ने रिंग वाली इमोजी पोस्ट की है. फोटोज में आप देखेंगे कि विशाल, देवोलीना को रिंग पहना रहे हैं. वहीं देवोलीना ने इस पोस्ट पर कमेंट किया है, फाइनली, आई लव यू विशू.
Vishal Singh और Devoleena Bhattacharjee
वहीं, एक तस्वीर में अभिनेत्री अपनी अंगूठी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. एक्टर ने घुटने पर बैठकर अभिनेत्री को हीरे की अंगूठी और गुलाब के गुलदस्ते के साथ प्रपोज किया.
Vishal Singh और Devoleena Bhattacharjee
विशाल ने देवोलीना को बड़ी डायमंड रिंग दी है. फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी दोनों को बधाई दे रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि देवोलीना और विशाल, को-स्टार्स भी रहे हैं.
Vishal Singh और Devoleena Bhattacharjee
दोनों ने शो साथ निभाना साथिया में काम किया है. इस पोस्ट के सामने आने के बाद से ही कपल को पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से बधाई संदेश मिल रहे हैं. हालांकि उस शो में विशाल ने देवोलीना के देवर का किरदार निभाया था.
Vishal Singh और Devoleena Bhattacharjee
गौरतलब है कि विशाल सिंह और देवोलीना भट्टाचार्जी एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आ चुके हैं. दोनों ही स्टार प्लस के मशहूर सीरियल साथ निभाना साथिया में एक साथ नजर आए थे.
Vishal Singh और Devoleena Bhattacharjee
हालांकि सीरियल में विशाल सिंह देवोलीना के देवर के किरदार में दिखाई दिए थे. विशाल ने इसके अलावा ‘कुछ इस तरह’, ‘कसम से’ और ‘कुमकुम भाग्य’ में भी काम किया है. ‘बिग बॉस 15’ में वह देवोलीना को सपोर्ट करने के लिए भी आए थे.