News Nation Logo

बर्थडे स्पेशल: संजीदा अभिनय के लिए मशहूर विद्या बालन की खास तस्वीरें

संजीदा अभिनय के लिए मशहूर विद्या बालन ने अभिनय की शुरुआत 1995 में टीवी सीरीयल 'हम पांच' से की

News Nation Bureau | Updated : 01 January 2017, 01:38:14 PM
विद्या बालन

विद्या बालन

1
बॉलीवुड की बिंदास ऊला-ऊला गर्ल 1 जनवरी को 38 वर्ष की हो गईं। संजीदा अभिनय के लिए मशहूर विद्या बालन ने अभिनय की शुरुआत 1995 में टीवी सीरीयल 'हम पांच' से की। विद्या बालन की पहली फिल्म 'भालो थेको' बंग्ला में 2003 में प्रदर्शित हुई थी।
'परिणीता' से की फिल्मी पारी की शुरुआत

'परिणीता' से की फिल्मी पारी की शुरुआत

2
विद्या बालन ने बॉलीवुड में विदु विनोद चोपड़ा की फिल्म 'परिणीता' से अपनी फिल्मी पारी की शुरुआत की। इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ डेब्यू अभिनेत्री का फिल्म फेयर पुरस्कार दिया गया।
'लगे रहो मुन्ना भाई' में संजय दत्त के साथ दिखीं

'लगे रहो मुन्ना भाई' में संजय दत्त के साथ दिखीं

3
इसके बाद तो मानो विद्या ने थमने का नाम ही नहीं लिया। 2006 में विद्या बालन को एक बार फिर विदु विनोद चोपड़ा की फिल्म 'लगे रहो मुन्ना भाई' में संजय दत्त के साथ काम करने का अवसर मिला। इस फिल्म में भी विद्या के काम को काफी सराहा गया।
'हे बेबी' और 'भूल भुलैया' जैसी सुपरहिट फिल्में कीं

'हे बेबी' और 'भूल भुलैया' जैसी सुपरहिट फिल्में कीं

4
2007 में विद्या बालन की 'हे बेबी' और 'भूल भुलैया' जैसी सुपरहिट फिल्मों ने रिकॉर्ड तोड़ बिजनेस किया। भूल भुलैया के लिए विद्या सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्म फेयर पुरस्कार के लिए नामांकित भी हुईं।
'पा' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्म फेयर पुरस्कार

'पा' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्म फेयर पुरस्कार

5
इसके साथ ही 2009 में विद्या को 'पा' फिल्म में अमिताभ बच्चन की मां का किरदार निभाया। इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्म फेयर पुरस्कार दिया गया।
'इश्किया' विद्या बालन के करियर की महत्वपूर्ण फिल्म

'इश्किया' विद्या बालन के करियर की महत्वपूर्ण फिल्म

6
वर्ष 2010 में प्रदर्शित फिल्म 'इश्किया' विद्या बालन के करियर की महत्वपूर्ण फिल्मों में शुमार की जाती है। इस फिल्म में विद्या बालन के अभिनय का नया रूप दर्शकों को देखने को मिला।
'द डर्टी पिक्चर' के लिए  फिल्म फेयर पुरस्कार से नवाजी गईं

'द डर्टी पिक्चर' के लिए फिल्म फेयर पुरस्कार से नवाजी गईं

7
2011 में आई 'द डर्टी पिक्चर' फिल्म विद्या बालन के करियर की सबसे कामयाब फिल्म साबित हुई। फिल्म में बेहतरीन अभिनय के लिए विद्या बालन सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के राष्ट्रीय पुरस्कार और फिल्म फेयर पुरस्कार से नवाजी गईं