InstagramId
विक्की कौशल की फिल्म गोविंदा नाम मेरा आखिरकार आज रिलीज हो गई है.
InstagramId
फिल्म से लोगों को बहुत उम्मीदें थी. ऐसा लग रहा है कि फिल्म की कहानी और एक्टर्स के अभिनय ने फैंस को प्रभावित किया है.
InstagramId
जहां कई लोगों ने कॉमेडी और थ्रिलर का एक सही मिक्सर होने के लिए फिल्म Govinda Naam Mera की सराहना की, वहीं अन्य लोगों को बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर का रोल भी काफी लुभाया है.
InstagramId
फिल्म रिलीज के तुरंत बाद लोग इस बात से हैरान थे कि उन्होंने फिल्म को कितना ज्यादा एंजॉय किया है.
InstagramId
फिल्म Govinda Naam Mera में विक्की की एक्टिंग देखकर लोग काफी प्रभावित हुए हैं.
InstagramId
एक्टर इस बार भी फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं.
InstagramId
एक सोशल मीडिया यूजर ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, 'फिल्म गोविंदा नाम मेरा वास्तव में एक अच्छी फिल्म है, असल में मजेदार, सस्पेंस, ड्रामा मिक्स फिल्म है.'
InstagramId
फिल्म Govinda Naam Mera में विक्की के अभिनय को देखकर लोग हैरान थे.