/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/14/837-vicky.jpg)
@katrinakaif Instagram
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) को शादी के बंधन में बंधे अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं. दोनों की कई खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. जिनमें उनके बीच ढेर सारा प्यार देखने को मिल जाता है. फैंस दोनों की इन तस्वीरों को खूब पसंद करते हैं. तस्वीरों में दोनों एक-दूसरे के साथ बेहद खुश नज़र आते हैं. लेकिन इस बीच हाल ही में कैटरीना ने अपने पोस्ट के जरिए विक्की को लेकर बड़ी बात कह दी है. जिसको देखकर ऐसा लग रहा है कि कैटरीना अपने पति विक्की की एक बात से शायद नाखुश हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/14/119-27384387334207511447416369958223675815592n.jpg)
@katrinakaif Instagram
वैलेंटाइन डे (Valentine Day) के मौके पर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने खूबसूरत सी तस्वीर शेयर की है. जिसमें दोनों एक साथ काफी प्यारे लग रहे हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/14/123-2739475414617879654355878260103156545487950n.jpg)
@katrinakaif Instagram
विक्की और कैटरीना कभी एक-दूसरे को निहार रहा है. तो कभी विक्की अपनी वैलेंटाइन यानी कैटरीना (Katrina Kaif) को किस करते दिख रहे हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/14/988-2712624904495218333944872782300953390064048n.jpg)
@katrinakaif Instagram
लेकिन कैटरीना ने अपनी इस तस्वीर के साथ जो कैप्शन लिखा है, वो लोगों को हैरान कर रहा है. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'हम इस साल किसी रोमांटिक डिनर पर नहीं जा पाए, लेकिन आप मुश्किल पलों को बेहतर बनाते हैं और यही मायने रखता है.'
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/14/113-24277195644749555625652803584460287230067515n.jpg)
@katrinakaif Instagram
कैटरीना की इस पोस्ट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे दोनों साथ में समय नहीं बिता पा रहे हैं. जाहिर है विक्की (Vicky Kaushal) फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म 'लुक्का-छुप्पी 2' (Luka Chuppi 2) की शूटिंग में व्यस्त हैं. वहीं, कैटरीना (Katrina Kaif) भी 'टाइगर 3' (Tiger 3) की शूटिंग में लगी हुई हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/14/384-2739774944870447396003703104296762553209823n.jpg)
@katrinakaif Instagram
कैटरीना (Katrina Kaif) की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई है. लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/14/741-2716109771125062628237174216532662893273542n.jpg)
@katrinakaif Instagram
जहां कुछ लोगों ने कमेंट कर प्यार जताया है. वहीं, कई लोगों ने हार्ट और फायर वाले इमोजी शेयर कर रिएक्शन दिया है. उनकी ये पोस्ट लोगों द्वारा काफी पसंद की जा रही है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/14/751-2525240451295550377554016399788002648410569n.jpg)
@katrinakaif Instagram
खैर, बात करें एक्ट्रेस (Katrina Kaif) के वर्कफ्रंट की तो कैटरीना आने वाले दिनों में कई फिल्मों में दिखने वाली हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/14/413-2457978525939045453615191171787588128209706n.jpg)
@katrinakaif Instagram
कैटरीना की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में 'जी ले जरा', 'फोन भूत', 'ज्वेल ऑफ इंडिया', 'मैरी क्रिसमस', 'टाइगर 3' का नाम शामिल है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/14/401-24601878712637992041351877520017458440976297n.jpg)
@katrinakaif Instagram
दर्शकों को एक्ट्रेस की इन सभी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है. जो इसी साल रिलीज हो सकती हैं. फिलहाल कैटरीना भाईजान के साथ फिल्म 'टाइगर 3' की शूटिंग कर रही हैं.