News Nation Logo
Banner

Katrina का छलका दर्द, कहा- शादी के बाद भी रोमांटिक डिनर पर नहीं गए Vicky

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी के बाद कई तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. जिन्हें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों एक-दूसरे से कितना प्यार करते हैं. इस बीच हाल ही में कैटरीना ने अपने पोस्ट के जरिए विक्की को लेकर बड़ी बात कह दी है. जिसको देखकर ऐसा लग रहा है कि कैटरीना अपने पति विक्की की एक बात से शायद नाखुश हैं. 

News Nation Bureau | Updated : 14 February 2022, 05:53:53 PM
vicky

@katrinakaif Instagram

1

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) को शादी के बंधन में बंधे अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं. दोनों की कई खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. जिनमें उनके बीच ढेर सारा प्यार देखने को मिल जाता है. फैंस दोनों की इन तस्वीरों को खूब पसंद करते हैं. तस्वीरों में दोनों एक-दूसरे के साथ बेहद खुश नज़र आते हैं. लेकिन इस बीच हाल ही में कैटरीना ने अपने पोस्ट के जरिए विक्की को लेकर बड़ी बात कह दी है. जिसको देखकर ऐसा लग रहा है कि कैटरीना अपने पति विक्की की एक बात से शायद नाखुश हैं. 

273843873 342075114474163 69958223675815592 n

@katrinakaif Instagram

2

वैलेंटाइन डे (Valentine Day) के मौके पर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने खूबसूरत सी तस्वीर शेयर की है. जिसमें दोनों एक साथ काफी प्यारे लग रहे हैं. 

273947541 461787965435587 8260103156545487950 n

@katrinakaif Instagram

3

विक्की और कैटरीना कभी एक-दूसरे को निहार रहा है. तो कभी विक्की अपनी वैलेंटाइन यानी कैटरीना (Katrina Kaif) को किस करते दिख रहे हैं. 

271262490 449521833394487 2782300953390064048 n

@katrinakaif Instagram

4

लेकिन कैटरीना ने अपनी इस तस्वीर के साथ जो कैप्शन लिखा है, वो लोगों को हैरान कर रहा है. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'हम इस साल किसी रोमांटिक डिनर पर नहीं जा पाए, लेकिन आप मुश्किल पलों को बेहतर बनाते हैं और यही मायने रखता है.'

242771956 4474955562565280 3584460287230067515 n

@katrinakaif Instagram

5

कैटरीना की इस पोस्ट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे दोनों साथ में समय नहीं बिता पा रहे हैं. जाहिर है विक्की (Vicky Kaushal) फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म 'लुक्का-छुप्पी 2' (Luka Chuppi 2) की शूटिंग में व्यस्त हैं. वहीं, कैटरीना (Katrina Kaif) भी 'टाइगर 3' (Tiger 3) की शूटिंग में लगी हुई हैं. 

273977494 487044739600370 3104296762553209823 n

@katrinakaif Instagram

6

कैटरीना (Katrina Kaif) की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई है. लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. 

271610977 1125062628237174 216532662893273542 n

@katrinakaif Instagram

7

जहां कुछ लोगों ने कमेंट कर प्यार जताया है. वहीं, कई लोगों ने हार्ट और फायर वाले इमोजी शेयर कर रिएक्शन दिया है. उनकी ये पोस्ट लोगों द्वारा काफी पसंद की जा रही है. 

252524045 1295550377554016 399788002648410569 n

@katrinakaif Instagram

8

खैर, बात करें एक्ट्रेस (Katrina Kaif) के वर्कफ्रंट की तो कैटरीना आने वाले दिनों में कई फिल्मों में दिखने वाली हैं. 

245797852 593904545361519 1171787588128209706 n

@katrinakaif Instagram

9

कैटरीना की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में 'जी ले जरा', 'फोन भूत', 'ज्वेल ऑफ इंडिया', 'मैरी क्रिसमस', 'टाइगर 3' का नाम शामिल है. 

246018787 1263799204135187 7520017458440976297 n

@katrinakaif Instagram

10

दर्शकों को एक्ट्रेस की इन सभी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है. जो इसी साल रिलीज हो सकती हैं. फिलहाल कैटरीना भाईजान के साथ फिल्म 'टाइगर 3' की शूटिंग कर रही हैं.