स्पर्श कंचनदानी (इंस्टाग्राम)
कलर्स के मशहूर शो उतरन की चाइल्ड एक्टर इच्छा की लेटेस्ट तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है।
स्पर्श कंचनदानी (इंस्टाग्राम)
स्पर्श कंचनदानी को 'उतरन' में मिले इच्छा के रोल से घर-घर में पहचान मिली। अपनी एक्टिंग और मासूमियत से दिल जीतने वाली नन्ही इच्छा अब बड़ी हो गई।
स्पर्श कंचनदानी (इंस्टाग्राम)
स्पर्श उतरन के अलावा कई टीवी शो में काम कर चुकी है। यह टीवी एक्ट्रेस 'परवरिश', 'जरा नचके दिखा',CID, 'दिल मिल गए' जैसे सीरियल्स में काम कर चुकी है।
स्पर्श कंचनदानी (इंस्टाग्राम)
11 अक्टूबर को स्पर्श 17 साल की हो जाएगी। सीरियल 'उतरन' में उन्होंने आठ साल की उम्र से काम करना शुरू किया था।
स्पर्श कंचनदानी (इंस्टाग्राम)
लाइमलाइट से दूर स्पर्श ने इंटरनेशनल फिल्मों में भी काम किया है।
स्पर्श कंचनदानी (इंस्टाग्राम)
स्पर्श ने शॉर्ट फिल्म 'मीना' में हिमानी शिवपुरी के साथ काम कर चुकी है। ये फिल्म ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर आधारित थी।