InstagramId
उर्फी जावेद (Urfi Javed) अक्सर खबरों का हिस्सा बनी रहती हैं.
InstagramId
उर्फी जावेद के फैंस उनपर हमेशा नजर बनाए रहते हैं.
InstagramId
एक्ट्रेस को पहचान बिग बॉस ओटीटी और उनके अतरंगे स्टाइल से मिली है.
InstagramId
इस बार उर्फी जावेद के खबरों में आने की वजह उनकी एक पोस्ट है.
InstagramId
उर्फी ने हाल ही में दो अननोन कॉलर्स के बारे में बात करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है, जो कथित तौर पर उनके परिवार के बारे में बुरा बोल रहे हैं.
InstagramId
नंबर्स का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उर्फी (Urfi Javed) ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है, उन्होंने अपनी स्टोरी में लिखा है कि 'मुझे नहीं पता कि ये नंबर संबंधित हैं, लेकिन कॉल पर लोग मेरे पिता के बारे में जानने के लिए वास्तव में बेताब हैं.
InstagramId
उर्फी ने आगे बताया कि वे लोग उनके परिवार के बारे में गलत भी बोल रहे हैं.
InstagramId
अपनी स्टोरी में ये बातें बताने के बाद उर्फी ने यह भी कहा है कि अगर कोई फ्री है तो इन लोगों को कॉल करके बात कर सकता है.
InstagramId
वैसे कुछ भी कहो उर्फी के पास सोशल मिडिया में बने रहने की कई सारी वजह हैं.