किश्वर मर्चेंट और सुयश राय शादी के बंधन में बंधे
'बिग बॉस' सीजन 9 के कंटेस्टेंट किश्वर मर्चेंट और सुयश राय शादी के बंधन में बंध चुके हैं। एक दिन पहले ही दोनों ने अपनी संगीत और मेंहदी समारोह की तस्वीरें शेयर की थी। आज यानी 17 दिसंबर को दोनों ने अपनी शादी और रिसेप्शन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
दोनों शादी के जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं
पहली तस्वीर देखिये इसमें दोनों शादी के जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। इस तस्वीर में सुयश वरमाला के बाद ही भागने की कोशिश कर रहे हैं पर किश्वर ने उन्हें फंसा रखा है और ऐसा लग रहा है कि वाकई ये वरमाला सुयश के लिए फंदा बन गई है।
सुयश और किश्वर 2009 में 'प्यार की ये एक कहानी' के सेट पर मिले थे।
सुयश और किश्वर 2009 में 'प्यार की ये एक कहानी' के सेट पर मिले थे। इसके बाद दोनों में प्यार हो गया था, दोनों साथ में 'बिग बॉस' में भी नजर आये थे। किश्वर काफी समय से टीवी इंडस्ट्री में सक्रिय हैं वहीं सुयश एमटीवी के रियलिटी शो 'स्पिल्स्टविला' में दिखे थे।
किश्चर और सुयश का वेडिंग रिसेप्शन
यह नजारा किसी पार्टी का नहीं बल्कि किश्चर और सुयश के वेडिंग रिसेप्शन का है। मेंहदी के बाद वेडिंग फंक्शन रखा गया, जिसमें कई टीवी स्टार्स मौजूद थे।
'बिग बॉस' के घर से बाहर आने के बाद भी रिश्ता रहा कायम
दोनों को बिग बॉस के दौरान ही प्यार हुआ था और उसके बाद 'बिग बॉस' के घर से बाहर आने के बाद भी उनका रिश्ता कायम रहा।