New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/68-tvactorkunal.jpg)
कुणाल जयसिंह और भारती कुमार (इंस्टाग्राम फोटो)
स्टार प्लस के मशहूर सीरियल 'इश्कबाज' में ओमकारा सिंह ओबरॉय का किरदार निभाने वाले टीवी एक्टर कुणाल जयसिंह ने सगाई कर ली है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर मंगेतर भारती कुमार के साथ फोटोज शेयर की है।
/newsnation/media/post_attachments/images/41-kunal.jpg)
कुणाल और भारती (इंस्टाग्राम फोटो)
जानकारी के मुताबिक, इस्कॉन मंदिर में सगाई की रस्म हुई, जिसमें जोड़ी के परिवार के अलावा सिर्फ करीबी शामिल हुए।
/newsnation/media/post_attachments/images/37-kunal3.jpg)
फैमिली के साथ कुणाल और भारती (इंस्टाग्राम फोटो)
भारती ने पीले रंग का सलवार-सूट पहना है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, कुणाल ने हल्के नीले रंग की शेरवानी पहनी है।
/newsnation/media/post_attachments/images/41-kunal2.jpg)
कुणाल और भारती (इंस्टाग्राम फोटो)
खबरों की मानें तो इस साल के अंत तक कुणाल और भारती शादी के बंधन में बंध जाएंगे।
/newsnation/media/post_attachments/images/55-kunal1.jpg)
कुणाल और भारती (इंस्टाग्राम फोटो)
बता दें कि कुणाल-भारती लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों की मुलाकात एक शूटिंग के दौरान हुई थी। इश्कबाज' सीरियल की शुरुआत साल 2016 में हुई थी।