/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/02/836-siddharth-shukla.jpg)
'बिग बॉस 13' के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. एक्टर का 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धार्थ देर रात दवाई लेकर सोए थे. लेकिन, सुबह उठे ही नहीं. फिलहाल, सिद्धार्थ शुक्ला की डेड बॉडी मुबंई के कूपर अस्पताल में है. बताया जा रहा है कि पोस्टमॉर्टम वहीं पर किया जाएगा.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/02/957-1790795088904667781857641322210424050132175n.jpg)
पॉप्युलर टीवी एक्टर, Bigg Boss सीजन 13 के विनर 'सिद्धार्थ शुक्ला' का निधन हो गया है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/02/130-17847410053720899057756844404402342311363n.jpg)
सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हार्ट अटैक के कारण हुआ है. एक्टर केवल 40 साल के थे.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/02/985-2090808163066472978232536141076770617876561n.jpg)
सिद्धार्थ शुक्ला देर रात दवाई लेकर सोए थे लेकिन सुबह उठे ही नहीं. हालांकि इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि उन्होंने कौन-सी दवाई ली थी.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/02/267-2115511227879232019198964119523268292483771n.jpg)
सिद्धार्थ शुक्ला की डेड बॉडी मुबंई के कूपर अस्पताल में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पोस्टमॉर्टम वहीं पर किया जाएगा.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/02/380-23321719812008162770671936152673434874282371n.jpg)
सिद्धार्थ शुक्ला को टीवी शो "बालिका वधू" में अपनी अदाकारी के लिए काफी प्रसिद्धी हासिल हुई थी.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/02/178-2369685289946590313346438616481156110886063n.jpg)
सिद्धार्थ शुक्ला की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग थी. इन दिनों वे अपने करियर में ऊंचाइयां छू रहे थे. वे सीरियल्स में तो नाम काम चुके थे लेकिन उन्हें बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'Humpty Sharma Ki Dulhania' में भी वरुण धवन और आलिया भट्ट के साथ अहम किरदार निभाते हुए देखा गया था.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/02/924-20904201925606910609074816691387161756617435n.jpg)
हाल ही में सिद्धार्थ 'Broken but beautiful 3' नाम की वेब सीरीज में भी नजर आए थे. लोगों ने उनके किरदार को बेहद पसंद किया था.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/02/340-1251860908285917646198644559608940575317129n.jpg)
सिद्धार्थ शुक्ला को आखिरी बार डांस दीवाने 3 में शहनाज गिल के साथ देखा गया था.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/02/299-12378748729056115330538627009217129261862917n.jpg)
सिद्धार्थ के निधन से लोगों को बड़ा झटका लगा है. बीते दिनों उन्हें बिग बॉस OTT में भी देखा गया था.