Shama Sikander (Instagram)
टीवी शो 'बालवीर' में 'भयंकर परी' का किरदार निभाकर फेमस हुईं शमा सिकंदर सोशल मीडिया पर अपनी हॉट तस्वीरें के कारण सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.
Shama Sikander (Instagram)
शमा का जन्म साल 1981 में राजस्थान के मकराना में हुआ था. शमा जब 10 साल की थीं तो उनका परिवार मुंबई आ गया.
Shama Sikander (Instagram)
शमा का जन्म साल 1981 में राजस्थान के मकराना में हुआ था. शमा जब 10 साल की थीं तो उनका परिवार मुंबई आ गया.
Shama Sikander (Instagram)
शमा के परिवार में पैरेंट्स के अलावा दो भाई और एक बहन भी हैं.
Shama Sikander (Instagram)
शमा ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब उनका परिवार मुंबई आया तो उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.
Shama Sikander (Instagram)
शमा ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी.
Shama Sikander (Instagram)
कई म्यूजिक वीडियोज और कुछ फिल्मों में भी काम किया है.
Shama Sikander (Instagram)
फिल्म 'प्रेम अगन', 'मन' और 'अंश' की, जब फिल्मों में कुछ खास काम नहीं मिला तो उन्होंने टीवी की ओर रुख किया
Shama Sikander (Instagram)
शमा ने 'ये मेरी लाइफ है', 'सेवन' और 'बालवीर' में भी एक्टिंग का जलवा दिखाया है.
Shama Sikander (Instagram)
शमा अपनी शॉर्ट फिल्म 'सेक्सोहॉलिक' के कारण भी काफी समय तक चर्चा में रही थीं.