News Nation Logo

संघर्ष, साधना और सफलता.. इन तीन शब्दों में छिपी है Sumedh Mudgalkar की कहानी

आज हम आपको राधा कृष्णा फेम एक्टर Sumedh Mudgalkar के संघर्ष, साधना और सफलता से भरे टीवी इंडस्ट्री के सफ़र के बारे में बताने जा रहे हैं.

News Nation Bureau | Updated : 04 February 2022, 02:20:39 PM
article

Instagram@SumedhMudgalkar

1

सीरियल 'राधा कृष्णा' से सभी को अपना दीवाना बना रहे एक्टर सुमेध मुद्गलकर (Sumedh Mudgalkar), टीवी का वो नया चेहरा हैं जिसे आप जितना जानो उतना कम है. कृष्णा के रोल में सुमेध को टीवी इंडस्ट्री में अपार सफलता हासिल हुई है. महाराष्ट्र की शान बन चुके सुमेध सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. दिन-ब-दिन उनकी फैन फॉलोइंग भी बढ़ती ही जा रही है. सुमेध सिर्फ एक्टिंग में ही माहिर नहीं है बल्कि वो एक मल्टी-टैलेंटेड पर्सनालिटी हैं. ऐसे में आज हम आपको Sumedh Mudgalkar के संघर्ष, साधना और सफलता से भरे टीवी इंडस्ट्री के सफ़र के बारे में बताने जा रहे हैं. 

beatking sumedh 124833043 710576309842984 8120692753100137760 n

Instagram@SumedhMudgalkar

2

सुमेध का जन्म 2 नवंबर 1996 को पुणे में हुआ था. फिलहाल वे मुंबई में रहते और काम करते हैं. 

beatking sumedh 126412900 435205170975794 9120181484025668688 n

Instagram@SumedhMudgalkar

3

सुमेध के परिवार में उनके माता-पिता, दो भाई और एक छोटी बहन है. सुमेध अपनी मां से बेहद प्यार करते हैं और सोशल मीडिया पर अपने शो के सेट्स से उनके साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. 

beatking sumedh 127998993 818022439050540 191725910481500150 n

Instagram@SumedhMudgalkar

4

सुमेध मुद्गलकर ने पुणे के सिंहगड़ स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की. इसके अलावा उन्होंने पुणे के ही महाराष्ट्र इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया है. 

beatking sumedh 129418578 1258862791149811 6225075220421597038 n

Instagram@SumedhMudgalkar

5

सुमेध हमेशा से डांसर बनना चाहते थे, लेकिन उन्होंने कभी इसकी ट्रेनिंग नहीं ली. उन्होंने इंटरनेट पर डांस वीडियो देखकर डांस करना सीखा था. अपने डांस के पैशन को आगे ले जाते हुए उन्होंने साल 2012 में डांस महाराष्ट्र डांस में हिस्सा लिया था और फाइनलिस्ट रहे थे. 

beatking sumedh 129744588 384707802807234 6090870889367218175 n

Instagram@SumedhMudgalkar

6

इसके बाद साल 2013 में सुमेध ने जी टीवी के रिएलिटी शो डांस इंडिया डांस के सीजन 4 में हिस्सा लिया. इसी शो में कोरियोग्राफर श्रुति मर्चेंट ने उन्हें बीट किंग नाम दिया था. सुमेध डांस इंडिया डांस 4 के फाइनल तक पहुंचे थे.

beatking sumedh 130804865 1236168890098874 9128930153040443701 n

Instagram@SumedhMudgalkar

7

सुमेध डांसिंग के साथ-साथ सिंगिंग भी कर लेते हैं. इसके अलावा वे बांसुरी भी बजा लेते हैं. सुमेध ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत चैनल वी के शो दिल दोस्ती डांस से की थी. इस शो में उन्होंने राघवेंद्र प्रताप का किरदार निभाया था. 

beatking sumedh 136075732 228232112164920 946561944301454463 n

Instagram@SumedhMudgalkar

8

इसके बाद सुमेध को सीरियल चक्रवर्ती अशोक सम्राट में राजकुमार सुशीम का किरदार निभाते देखा गया था. इस शो में उनका किरदार नेगेटिव था, जो तारीफ के काबिल थी. 

beatking sumedh 148250797 1168732370208138 7868932306999164416 n

Instagram@SumedhMudgalkar

9

टीवी सीरियलों के अलावा सुमेध ने मराठी सिनेमा में भी काम किया हुआ है. सुमेध ने प्रियंका चोपड़ा के प्रोडक्शन हाउस तले बनी मराठी फिल्म वेंटीलेटर में मुख्य किरदार निभाया था. इसके अलावा उन्होंने साल 2017 में आई मराठी फिल्म मांजा और 2018 में आई माधुरी दीक्षित की मराठी फिल्म बकेट लिस्ट में भी मुख्य किरदार निभाया था. 

beatking sumedh 209428852 861407757800414 8706385291534695104 n

Instagram@SumedhMudgalkar

10

सुमेध को उनकी बढ़िया एक्टिंग और क्यूट लुक्स के लिए पसंद किया जाता. उनका चुलबुला अंदाज दर्शकों का फेवरेट बन गया है. सुमेध ने खुद कई बार बताया है कि ये उनका अभी तक का सबसे मुश्किल रोल है और इसके लिए उन्होंने जी जान से मेहनत की है.

beatking sumedh 236291480 133008132355627 5052453735213375390 n

Instagram@SumedhMudgalkar

11

मराठी सिनेमा में अपने काम के लिए सुमेध को कई अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं. उन्हें फेवरेट डेब्यू एक्टर का "महाराष्ट्र का फेवरेट कौन अवार्ड्स 2017" और रेडियो सिटी सिने अवॉर्ड्स के अलावा और भी बहुत से सम्मान मिले हैं.