'मोआना 2' के इन 5 सीन्स ने खींचा लोगों का ध्यान, देखें तस्वीरें
बच्चों की फेवरेट फिल्मों में से एक 'मोआना 2' एक बार फिर सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. बच्चों की यह फिल्म 8 साल बाद आ रही है. यह फिल्म वाल्ट डिज्नी एनिमेशन स्टूडियो ने बनाई है.
वाल्ट डिज्नी एनिमेशन स्टूडियो की फिल्मों को पसंद करने वाले दर्शकों और बच्चों की 'मोआना 2' एक बार फिर वापसी कर चुकी है. बच्चों की ये फेवरेट फिल्मों में से एक है. फिल्म आज 29 नवंबर को रिलीज हो गई है.
2/5
फिल्म का पहला पार्ट 2016 में रिलीज किया गया था. यह फिल्म काफी ज्यादा फेमस रही है. जिसके बाद इसका दूसरा सीक्वल लेकर आया गया.
3/5
डिज्नी ने फैंस को मोआना 2 में टॉय स्टोरी 5' और 'इनक्रेडिबल्स 3' भी दिखाया जा रहा है.
Advertisment
4/5
मोआना 2 को लिखने की जिम्मेदारी जेरेड बुश और डाना लेडॉक्स मिलर ने मिलकर निभाई है. मोआना के दूसरे पार्ट को डेविड डेरिक जूनियर, जेसन हैंड और डाना लेडॉक्स ने मिलकर डायरेक्ट किया है.
5/5
फिल्म की कास्ट में ड्वेन जॉनसन, रोज मैटाफियो, हुआलालाई चंग, अवहिमाई फ्रेजर और जेराल्ड रामसे जैसे कलाकार शामिल हैं.