फोटो- @diamirzaofficial Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने शादी के डेढ़ महीने बाद ही बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की खबर शेयर कर दी है. दीया की प्रेग्नेंसी की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स कयास लगाने लगे हैं कि दीया अपनी शादी के वक्त प्रेग्नेंट थीं. बता दें कि ऐसी ही कई एक्ट्रेसेस हैं जो शादी से पहले ही अपने मां बनने की खबरों से सुर्खियों में आ चुकी हैं.
फोटो- @kalkikanmani Instagram
एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) बिना शादी के मां बनी थीं. कल्कि ने ये खुशखबरी सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए फैंस के साथ शेयर की थी
फोटो- @kalkikanmani Instagram
कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) ने साल 2018 में अपने इजरायली ब्वॉयफ्रेंड गाय हेर्शबर्ग संग अपने रिश्ते का खुलासा सोशल मीडिया पर किया था.
फोटो- @natasastankovic__ Instagram
एक्ट्रेस नाताशा स्टानकोविक और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने प्रग्नेंसी के बाद आनन फानन में लॉकडाउन में शादी रचाई थी. इसके साथ ही पेरेंट्स बनने का ऐलान सोशल मीडिया पर किया था
फोटो- @iamamyjackson Instagram
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ फिल्म में काम कर चुकी एक्ट्रेस एमी जैक्सन (Amy Jackson) ने बिना शादी के साल 2019 में बेटे को जन्म दिया था.
फोटो- @iamamyjackson Instagram
एमी (Amy Jackson) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं.
फोटो- @iamamyjackson Instagram
एमी जैक्सन (Amy Jackson) के मंगेतर का नाम George Panayiotou है.
फोटो- @nehadhupia Instagram
फेमस एक्टर अंगद बेदी से शादी करने के महज तीन महीने बाद ही नेहा धूपिया (Neha Dhupia) ने प्रेग्नेंसी की खबर का खुलासा कर दिया था.
फोटो- @iamamyjackson Instagram
ये खुशखबरी नेहा ने खुद अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरों को शेयर करते हुए दी थी. बता दें कि नेहा और अंगद ने 10 मई 2018 को अचानक गुपचुप तरीके से अंगद बेदी के साथ शादी कर ली थी.
फोटो- @celinajaitlyofficial Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली (Celina Jaitly) भी शादी से पहले प्रेग्नेंट होने वाली सेलिब्रिटी की लिस्ट में शुमार हैं.
फोटो- @celinajaitlyofficial Instagram
सेलिना ने बॉयफ्रैंड पीटर हॉग से साल 2011 में चुपके से शादी की और मार्च 2012 में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था.
फोटो- @celinajaitlyofficial Instagram
सेलिना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बिकिनी में बेबी बंप की तस्वीरें शेयर करके अपने प्रेग्नेंट होने की खबर दी थी.
फोटो- @konkona Instagram
एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा (Konkona Sen Sharma) ने लंबे वक्त तक एक्टर रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) को डेट करने के बाद सितंबर 2010 में गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी.
फोटो- @konkona Instagram
कयास लगाए जा रहे थे कि जब कोंकणा ने शादी की तो वो प्रेग्नेंट थी. कोंकणा ने मार्च 2011 में बेटे को जन्म दिया था.
फोटो- @amuaroraofficial Instagram
एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) की भी शादी से पहले प्रेग्नेंट होने की खबर मीडिया खूब छाई थीं.
फोटो- @amuaroraofficial Instagram
अमृता का बिजनेसमैन शकील लदाक के साथ अफेयर था और खबर थी कि प्रेग्नेंट होने की वजह से उन्होंने अचानक शादी कर ली.
फोटो- @amuaroraofficial Instagram
लंबे समय से फिल्मों से गायब रहने वाली अमृता का फिल्मी करियर तो कुछ खास नहीं रहा लेकिन साल 2004 में आई फिल्म 'गर्लफ्रेंड' ने अमृता (Amrita Arora) को एक अलग ही पहचान दी थी.
फोटो- @mahimachaudhry1 Instagram
एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. अपनी पहली फिल्म के लिए बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा ने अचानक शादी की खबर देखकर सबको चौंका दिया था.
फोटो- @mahimachaudhry1 Instagram
खबरों की मानें तो महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) पहले से प्रेग्नेंट थीं. साल 2006 में उन्होंने बॉबी चौधरी से शादी कर ली और कुछ ही महीनों बाद बेटी को जन्म दिया. साल 2013 में महिमा और बॉबी ने अलग होने का फैसला ले लिया.
फोटो- @neena_gupta Instagram
एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) एक ऐसा नाम जिन्होंने शादी के बिना एक बच्ची को जन्म दिया.
फोटो- @neena_gupta Instagram
नीना का अफेयर वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स (Viv Richards) के साथ था. दोनों ने कभी शादी नहीं की. बिना शादी किए बेटी मसाबा (Masaba Gupta) को जन्म देकर उन्होंने अपनी मॉर्डन सोच का परिचय भी दिया.