द वॉयस किड्स इंडिया (फोटो :पूजा नवाथे)
मशहूर टीवी शो 'द वॉयस किड्स इंडिया' एक बार फिर छोटे पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। मुंबई में आज शो के जज बनें सिंगर हिमेश रेशमिया, शान , पापों और पलक मुच्छल शो के लॉन्च के मौके पर नजर आये।
द वॉयस किड्स इंडिया (फोटो :पूजा नवाथे)
शो के लॉन्च के मौके पर होस्ट जय भानुशाली भी नजर आये।
द वॉयस किड्स इंडिया (ट्विटर)
शो के जज हिमेश रेशमिया ने लॉन्च के मौके पर कहा, 'मैं हमेशा सोचता था कि में इंडस्ट्री में सबसे यंग हूं, लेकिन इन बच्चों से मिलने के बाद मुझे महसूस हुआ कि मुझे और सीखने की जरूरत है। मैंने पलक के साथ कई गाने गाये और वे काफी हिट भी हुए। मैं पलक के साथ पापों के साथ भी सुरों का समा बांधूंगा। आप सब इसे खूब पसंद करेंगे। ये काफी मनोरंजक होगा।'
द वॉयस किड्स इंडिया (फोटो :पूजा नवाथे)
मुंबई में हुए 'द वॉयस इंडिया किड्स' शो के लॉन्च के मौके पर शान ने कहा, 'पलक बच्चों से बेहद करीब है'
द वॉयस किड्स इंडिया (फोटो :पूजा नवाथे)
मेरी आशिकी, प्रेम रतन धन पायो जैसे गानों में अपनी मधुर आवाज दे चुकीं पलक ने कहा, 'मैं बहुत उत्सुक हूँ। मैंने 14 साल की उम्र में पापों के साथ गाने गाये है। मैं टीम में सबसे छोटी हूं और हमें बहुत मजा आ रहा है।
द वॉयस किड्स इंडिया (फोटो :पूजा नवाथे)
बॉलीवुड में सिंगर्स को ज्यादा काम न मिलने पर न्यूज नेशन द्वारा पूछे गए सवाल पर सिंगर शान ने कहा, 'बॉलीवुड में भी काफी काम है लेकिन उससे बाहर और ज्यादा काम है। 'द वॉयस किड्स इंडिया' में हम यंगस्टर्स को इंडस्ट्री में एक्सपोज़र दिलाते है और उनको ट्रेनिंग देते है।'
द वॉयस किड्स इंडिया (फोटो :पूजा नवाथे)
'द वॉयस किड्स' का आगाज छोटे पर नवंबर 11 से एंड टीवी पर होगा। यह लोकप्रिय सिंगिंग शो शनिवार और रविवार को प्रसारित होगा।