The Kashmir Files
दरअसल, विवेक अग्निहोत्री अपने ट्विटर हैंडल के जरिए इजरायली फिल्म निर्माता को जवाब दिया और लिखा है, 'सच सबसे खतरनाक चीज है. यह लोगों को झूठ बुलवा सकता है. बता दें फिल्ममेकर के इस ट्वीट ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया.
The Kashmir Files
इसके बाद अनुपम खेर ने भी ट्वीट कर कहा, 'झूठ की ऊंचाई कितनी भी ऊंची क्यों न हो..सच्चाई के आगे वह हमेशा छोटा होता है.'
The Kashmir Files
इसके अलावा, भारत में इज़राइल के राजदूत नौर गिलोन ने भी प्रतिष्ठित फिल्म समारोह में फिल्म की आलोचना करने के बाद नादव लापिड को जवाब दिया. इज़राइली दूत ने कहा कि नादव को खुद पर शर्म आनी चाहिए कि उन्होंने आईएफएफआई की अध्यक्षता के लिए निमंत्रण का दुरुपयोग किया है.
The Kashmir Files
जिनको नहीं पता उन्हें बता दें कि, 'द कश्मीर फाइल्स' विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित है और फिल्म की कहानी कश्मीर घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन और हत्या के इर्द-गिर्द घूमती है.
The Kashmir Files
जब से नादव लापिड का यह कमेंट सबके सामने आया है, कई लोग उनके समर्थन में दिखाई दिए हैं तो कई उनके विरोध में हैं. कमाल राशिद खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने नादव लापिड के सपोर्ट में आवाज उठाई और उनके लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.
The Kashmir Files
फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान ने, ट्वीट कर लिखा “#IFFI53Goa के जूरी के प्रमुख ने फिल्म #KashmirFiles को एक 'प्रोपेगंडा' और वलगर फिल्म कहा. प्रोपगंडा के उस्तादों #अनुपम खेर और #विवेकअग्निहोत्री के चेहरे पर यह सबसे अच्छी बात है. 'प्रोपेगंडा' फिल्म से किसी को जनता को बेवकूफ बनाने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए.
The Kashmir Files
इसके अलावा, फिल्म एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने लिखा 'जाहिर तौर पर यह दुनिया के लिए बहुत स्पष्ट है ...' बता दें कि, इससे पहले भी स्वरा फिल्म के रिलीज होने पर भी 'द कश्मीर फाइल्स' का 'प्रोपेगेंडा' कह चुकी हैं.