दिशा वकानी ( फो़टो: इंस्टाग्राम)
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में अपनी अनोखी अदा और गरबे से सबको लोट-पोट करने वाली दया बेन यानी की दिशा वकानी के घर एक नया मेहमान दस्तक देने वाला है। अभी हाल ही में उनकी गोद भराई (बेबी शावर सेरेमनी) की रस्म पूरी की गई है।
दिशा वकानी ( फो़टो: इंस्टाग्राम)
बताया जा रहा ही कि दिशा की गोद भराई रस्म उनके मुंबई पोवई स्थित घर पर दो दिन तक मनाई गई। जिसमें एक दिन सांझी सेरेमनी और दूसरे दिन श्रीमंत विधि सेरेमनी रही।
दिशा वकानी ( फो़टो: इंस्टाग्राम)
40 साल की दिशा गोदभराई की रस्म में अपने पारंपरिक पहनावे में काफी सुंदर नजर आ रही थीं। उन्होंने इस मौके पर एक खूबसूरत साड़ी के साथ मांग टीका, नेकलेस, चूड़ियां साथ ही ताज़े फूलों से बनी कान की बालियां पहन रखी थी।
दिशा वकानी ( फो़टो: इंस्टाग्राम)
इस मौके पर उनके कुछ खास दोस्त, फैमिली मेंबर और 'तारक मेहता उल्टा चश्मा' की टीम मौजूद रही।
दिशा वकानी ( फो़टो: इंस्टाग्राम)
शो के सभी स्टार कास्ट ने सेरेमनी के बाद क्लब हॉउस पर लंच किया।
दिशा वकानी ( फो़टो: इंस्टाग्राम)
दिशा की शादी 24 नवंबर 2015 को मुंबई में बेस्ड अकाउंटेंट मयूर पांड्या से हुई थी।
दिशा वकानी ( फो़टो: इंस्टाग्राम)
दिशा ने टीवी सीरियल के अलावा फिल्मों में भी काम किया है जिसमें जोधा अकबर, लव स्टोरी 2050, मंगल पांडे: द राइजिंग और देवदास जैसे फिल्मों में अभिनय किया है।
दिशा वकानी ( फो़टो: इंस्टाग्राम)
हालांकि दिशा को घर-घर पहचान और शोहरत 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से मिला है। इस सीरियल से वो साल 2008 में जुड़ी थी। अभी उन्होंने प्रेग्नेंसी की वजह से इस सीरियल से ब्रेक ले रखा है।
दिशा वकानी ( फो़टो: इंस्टाग्राम)
तारक मेहता में दिशा के पति का किरदार निभाने वाले जेठालाल गड़ा के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है।
दिशा वकानी ( फो़टो: इंस्टाग्राम)
दिशा को हर घर में 'दया बेन' के नाम से जाना है जाता है। दर्शक उनका अनोखा गरबा और हंसी काफी एंजॉय करते है।