Social Media
इसी के साथ कई बार स्थिति इतनी बिगड़ जाती है कि कंटेस्टेंट्स की इमेज नेशनल टीवी पर तमाम लोगों के सामने तार-तार हो जाती है. ऐसा करते हुए कई बार कंटेस्टेंट्स अपनी दोस्ती तक को भूल जाते हैं. ऐसे में आज हम आपको बिग बॉस 16 के ही ऐसे मूमेंट्स के बारे में बताने वाले हैं, जब एक दोस्त ने ही दूसरे दोस्त के कैरेक्टर तक पर सवाल खड़ा कर दिया.
Social Media
प्रियंका चहर चौधरी और एमसी स्टैन के बीच लड़ाई हो गई थी. जिस दौरान स्टैन ने प्रियंका पर गुस्सा करते हुए कहा था कि 'लगता है कि तुम्हारे लिए एक बॉयफ्रेंड काफी नहीं है. तुम्हें दो-दो बॉयफ्रेंड चाहिए.'
Social Media
सीजन में सुंबुल और शालीन भनोट के बीच नजदीकियां आ गई थी. हालांकि, टीना दत्ता ने दोनों के रिश्तो पर सवाल खड़ा करते हुए कहा था कि सुंबुल- शालीन के लिए इतनी पजेसिव हैं कि वह उन्हें किसी से बात तक नहीं करने देती हैं.
Social Media
टीना दत्ता और श्रीजिता के बीच भी लड़ाई देखने को मिली थी. श्रीजिता ने टीना को लेकर यहां तक कह डाला था कि उनकी वजह से कई घर टूटे हैं और यही वजह है कि वह आज तक सिंगल हैं. हालांकि, घर से बाहर आने के बाद श्रीजिता ने ये माना था कि उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए था.
Social Media
शिव ठाकरे और शालीन भनोट के बीच लड़ाई इतनी बढ़ गई थी कि उन्होंने शालीन को 'लड़कीबाज' तक कह डाला था. जिस पर शिव उनसे नाराज हो गए थे. दोनों की लड़ाई काफी ज्यादा चर्चा में रही थी.
Social Media
शालीन भनोट की तो अक्सर किसी-न-किसी कंटेस्टेंट से लड़ाई हुई. यहां तक कि टीना और सुंबुल से दोस्ती को लेकर उनका काफी मजाक बना था. जिसके चलते ये मामला काफी चर्चा में रहा था.