न्याकिम गैटवेच
अगर हम अपने हीनभाव को जीत ले, तो हमारी रंगत का कोई फर्क नहीं पड़ता है। इस बाता अंदाजा साउथ सुडान की मॉडल न्याकिम गैटवेच को देखकर लगाया जा सकता है। न्याकिम गैटवेच ने अपनी डार्क रंगत को अभिशाप नहीं माना बल्कि उसे वरदान साबित कर दिया।
न्याकिम गैटवेच
‘Queen of Dark’ के नाम से मशहूर इस मॉडल की तस्वीरें आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं है। न्याकिम के इंस्टाग्राम पर करीब 89,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं।
न्याकिम गैटवेच
न्याकिम ने एक पोस्ट में कहा कि भगवान के दिए हुए रंग में सभी खूबसूरत है लगते है। काला रंग बुरा क्यों माना जाता है? जो है उसे अपनाओं, प्यार करो, दुनिया खुद ब खुद अपना लेगी।
न्याकिम गैटवेच
न्याकिम ने अपने डार्क रंग-रूप के साथ उन्हें पसंद किए जाने पर ट्विटर पर अपने फैंस को शुक्रिया कहा है। न्याकिम अपनी रंगत को लेकर असहज महिलाओं के लिए कैंपेन करती रहती है।
न्याकिम गैटवेच
न्याकिम जबरदस्त आत्म-विश्वास से भरपूर हैं। अगर कोई उनके डार्क रंग को लेकर नेगेटिव बातें करता है तो वह अपनी हाजिर जवाबी से लोगों की चुप्पी बंद कर देती हैं।