InstagramId
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Punjab Singer Sidhu Moosewala News) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
InstagramId
कल ही गायक की सुरक्षा हटाई गई थी उनकी मौत की खबर सामने आने के बाद पंजाब में हड़कंप मच गया है.
InstagramId
सिद्धू मूसेवाला को मानसा के सिविल अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है.
InstagramId
मनसा अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ रंजीत राय का कहना है कि कांग्रेस नेता और पंजाबी गायक सिद्धू मूस वाला को मृत लाया गया था.
InstagramId
सिद्धू मूसेवाला का जन्म 17 जून 1993 को मनसा जिले के मूस गांव में हुआ था.
InstagramId
सिद्धू मूसेवाला का असली नाम सुभदीप सिंह सिद्धू था.
InstagramId
मूसेवाला के पिता भोला सिंह पूर्व सेनाधिकारी हैं. वहीं, उनकी मां चरन कौर गांव की सरपंच हैं.
InstagramId
मूसेवाला ने लुधियाना के हरविंदर बिट्टू से गाना सीखा था.
InstagramId
सिद्धू मूसे वाला पंजाबी सिंगर थे और साथ ही गानों को लिखा भी करते थे.
InstagramId
मूसे वाला ने अपने करियर की शुरुआत सिंगर निंजा के लिए लाइसेंस गाने को लिखकर की थी.
InstagramId
सिंगिंग करियर जी वैगन नाम के गाने को गाकर शुरू हुआ था.
InstagramId
ब्राउन बॉयज ग्रुप के साथ ढेरों गाने गाए.