सजल अली खान
मॉम में अपने अभिनय से दिल जीतने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली खान की एक्टिंग के साथ खूबसूरती के भी खूब चर्चे है। खूबसूरत सजल अली खान का कहना है कि उन्होंने कभी भी बॉलीवुड में आने का सपना नहीं देखा था।
सजल अली खान
सजल अपनी खूबसूरत तस्वीरें साझा करती रहती है। उन्होंने मॉम में दुष्कर्म पीड़िता का किरदार निभाया था।
सजल अली खान
श्रीदेवी सजल की एक्टिंग से काफी प्रभावित हैं, जो फिल्म में उनकी मां बनी हैं। उन्होंने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि वह बेहद अच्छी शख्स हैं।
सजल अली खान
सजल ने बताया कि श्रीदेवी के पति बोनी कपूर के साथ उनका तीन फिल्मों का करार है। उन्होंने कहा कि सीमा पार के समीक्षकों सहित सभी से अपने काम को लेकर तारीफ मिलने से उन्हें बेहद खुशी महसूस हो रही है।
सजल अली खान
23 साल की सजल ने 2009 में जियो टीवी के शो 'नादानियां' में अपने टीवी सफर की शुरुआत की थी। सजल पाकिस्तान में भी जानी-मानी कलाकार है।
सजल अली खान
सजल ने श्रीदेवी अभिनीत फिल्म 'मॉम' में अपने किरदार आर्या के बारे में कहा, 'यह निश्चित रूप एक चुनौतीपूर्ण किरदार था।'
सजल अली खान
सजल के मुताबिक, 'मैं बॉलीवुड में आने के लिए काम नहीं कर रही थी, लेकिन इस फिल्म की कहानी ने मुझे प्रभावित किया'