एक्ट्रेस सुरवीन चावला (Surveen Chawla) ने बताया है कि कैसे उनसे उनके बॉडी पार्ट्स को लेकर घटिया सवाल पूछे गए थे. एक्ट्रेस से इस बारे में सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है.
वो बताती हैं कि जब उन्होंने टीवी से फिल्मों में कदम रखने का सोचा तो उस दौरान उनकी पहली ही फिल्म मीटिंग में चौंकाने वाला एक्सपीरियंस रहा. जहां उन्हें कहा गया कि आप 56 किलो के साथ फिल्म में कैसे काम कर सकती हैं.
यही नहीं, उनके बॉडी पार्ट्स के साइज को लेकर भी सवाल किया गया. उनके इस तरह के सवाल करने पर एक्ट्रेस को खुद के अपीयरेंस पर डाउट होने लगा था.
एक्ट्रेस (Surveen Chawla) का कहना है कि फिल्म में काम करने के लिए किसी भी महिला को डिफाइन करने का ये सही पैरामीटर नहीं है.
सुरवीन (Surveen Chawla) आगे कहती हैं कि अब चीजें धीरे-धीरे बदल रही हैं. लोगों ने इसके खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करनी शुरू कर दी है. जिसके चलते लोग ऐसा करने की हिम्मत नहीं कर पाते हैं.
वहीं, एक्ट्रेस ने खुद की बात करते हुए कहा कि अब वो भी ऐसे लोगों को हैंडल करना जान गई हैं. ऐसे में अब उन्हें इन चीजों से डर नहीं लगता या फिर वो खुद पर शक नहीं करती.
आपको बताते चलें कि एक्ट्रेस (Surveen Chawla) ने भले साउथ इंडस्ट्री में पहले कदम रखा था. जहां उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में की. लेकिन इसके साथ ही वो हिंदी फिल्मों में भी नज़र आ चुकी हैं. जिनमें 'हेट स्टोरी 2', 'वेल्कम बैक', 'हम तुम शबाना', 'पार्च्ड' जैसी बड़ी फिल्मों का नाम शामिल है.
इसके अलावा एक्ट्रेस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी अपनी एक्टिंग का कमाल दिखा चुकीं हैं. एक्ट्रेस ने फेमस सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' (Sacred Games) में बेहतरीन एक्टिंग की थी.
जिसके बाद वो 'डीकपल्ड' (Decoupled) में दिखाई दी. जिसमें उन्होंने एक्टर आर माधवन (R Madhavan) संग स्क्रीन शेयर किया था.
फिल्म में लोगों को उनकी एक्टिंग काफी पसंद आई. जिसकी उन्होंने खूब सराहना की.