News Nation Logo
Banner

South इंडस्ट्री में भी कास्टिंग काउच की शिकार हो चुकी हैं Surveen Chawla

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अक्सर कास्टिंग काउच, बॉडी शेमिंग जैसी चीजें देखने को मिलती हैं. जहां शुरुआत में कई एक्ट्रेसेस के साथ इंडस्ट्री में काफी कुछ होता है. जिस बारे में जहां कुछ एक्ट्रेस शांत रह जाती हैं, जबकि कुछ एक्ट्रेस इस पर अपनी आवाज बुलंद करती हैं. आपको बता दें कि साउथ इंडस्ट्री भी इन चीजों से अछूती नहीं है. वहां भी महिलाओं के साथ घटिया हरकत की जाती है. जिस बारे में हाल ही में साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस सुरवीन चावला (Surveen Chawla) ने चौंकाने वाला खुलासा किया है.

News Nation Bureau | Updated : 04 March 2022, 11:38:22 PM
girl

@surveenchawla Instagram

1

एक्ट्रेस सुरवीन चावला (Surveen Chawla) ने बताया है कि कैसे उनसे उनके बॉडी पार्ट्स को लेकर घटिया सवाल पूछे गए थे. एक्ट्रेस से इस बारे में सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है.

75477026 154196162565777 3174704382508063316 n

@surveenchawla Instagram

2

वो बताती हैं कि जब उन्होंने टीवी से फिल्मों में कदम रखने का सोचा तो उस दौरान उनकी पहली ही फिल्म मीटिंग में चौंकाने वाला एक्सपीरियंस रहा. जहां उन्हें कहा गया कि आप 56 किलो के साथ फिल्म में कैसे काम कर सकती हैं.

81126097 2480811008906770 7150008764406485724 n

@surveenchawla Instagram

3

यही नहीं, उनके बॉडी पार्ट्स के साइज को लेकर भी सवाल किया गया. उनके इस तरह के सवाल करने पर एक्ट्रेस को खुद के अपीयरेंस पर डाउट होने लगा था. 

153103766 868475477276285 7113324956018619363 n

@surveenchawla Instagram

4

एक्ट्रेस (Surveen Chawla) का कहना है कि फिल्म में काम करने के लिए किसी भी महिला को डिफाइन करने का ये सही पैरामीटर नहीं है.

263490057 442312200621481 163774599696658235 n

@surveenchawla Instagram

5

सुरवीन (Surveen Chawla) आगे कहती हैं कि अब चीजें धीरे-धीरे बदल रही हैं. लोगों ने इसके खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करनी शुरू कर दी है. जिसके चलते लोग ऐसा करने की हिम्मत नहीं कर पाते हैं.

79638702 776456016113226 5102247899971286285 n

@surveenchawla Instagram

6

वहीं, एक्ट्रेस ने खुद की बात करते हुए कहा कि अब वो भी ऐसे लोगों को हैंडल करना जान गई हैं. ऐसे में अब उन्हें इन चीजों से डर नहीं लगता या फिर वो खुद पर शक नहीं करती.

144471045 126014802711067 2927758040253546416 n

@surveenchawla Instagram

7

आपको बताते चलें कि एक्ट्रेस (Surveen Chawla) ने भले साउथ इंडस्ट्री में पहले कदम रखा था. जहां उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में की. लेकिन इसके साथ ही वो हिंदी फिल्मों में भी नज़र आ चुकी हैं. जिनमें 'हेट स्टोरी 2', 'वेल्कम बैक', 'हम तुम शबाना', 'पार्च्ड' जैसी बड़ी फिल्मों का नाम शामिल है. 

84053449 626478694838184 8184571783949800089 n

@surveenchawla Instagram

8

इसके अलावा एक्ट्रेस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी अपनी एक्टिंग का कमाल दिखा चुकीं हैं. एक्ट्रेस ने फेमस सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' (Sacred Games) में बेहतरीन एक्टिंग की थी. 

153580707 2546840735616936 5890799410301540045 n

@surveenchawla Instagram

9

जिसके बाद वो 'डीकपल्ड' (Decoupled) में दिखाई दी. जिसमें उन्होंने एक्टर आर माधवन (R Madhavan) संग स्क्रीन शेयर किया था. 

269744978 435134814920069 1522450238439218880 n

@surveenchawla Instagram

10

फिल्म में लोगों को उनकी एक्टिंग काफी पसंद आई. जिसकी उन्होंने खूब सराहना की.