सोनू कक्कड़ ने भाई-बहन नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ से नाता तोड़ा, पोस्ट के जरिए दी फैंस को जानकारी

सोनू कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर घोषणा की है कि वह अब अपने छोटे भाई-बहनों नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ की बहन नहीं हैं हालांकि, उन्होंने 2 घंटे बाद पोस्ट डिलीट कर दिया था.

सोनू कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर घोषणा की है कि वह अब अपने छोटे भाई-बहनों नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ की बहन नहीं हैं हालांकि, उन्होंने 2 घंटे बाद पोस्ट डिलीट कर दिया था.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
cdcvdvc

Image Credit: Social Media

Sonu Kakkar Breaks Her Ties With Brother & Sister Tony Kakkar & Neha Kakkar: सिंगर सोनू कक्कड़, बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक बहुत मशहूर गायक हैं, जिन्होनें कई नामचीन फिल्मों में अपनी आवाज का जादू बिखेरा है. अब सोनू ने पोस्ट शेयर करके अपने फैंस को सकते में डाल दिया है, जिसमें घोषणा की है कि वह अपने छोटे भाई-बहन नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ से नाता तोड़ रही हैं, हालांकि उन्होंने इस पोस्ट को अब सोशल मीडिया से हटा दिया है.

Advertisment

सोनू कक्कड़ का डिलीटेड पोस्ट 

v dfv vfv

सोनू ने अपने एक्स प्लेटफार्म पर जाकर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा 'आप सभी को यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मैं अब दो प्रतिभाशाली सुपरस्टार टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ की बहन नहीं रही, मेरा यह फैसला गहरे भावनात्मक दर्द की वजह से आया है, और मैं आज वास्तव में निराश हूं.' 

उनकी यह पोस्ट 9 अप्रैल को टोनी के जन्मदिन को मिस करने के कुछ ही दिनों बाद आई है, इस फैसले के पीछे का कारण अभी तक बताया नहीं गया है, लेकिन कई नेटिजन्स ने अनुमान लगाया कि यह एक वास्तविक विवाद हो सकता है या शायद उनके आने वाले किसी प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट के लिए कोई पब्लिसिटी स्टंट, हालांकि अब सोनू कक्कड़ ने पोस्ट को हटा दिया है.

इससे पहले गायक अमाल मलिक के जरिए अपने परिवार में दरार के बारे में बताते हुए फैंस को चौंका दिया था. 34 वर्षीय संगीतकार ने क्लिनिकल डिप्रेशन से अपने लंबे समय से चल रहे संघर्ष और अपने परिवार से बढ़ते अलगाव का खुलासा किया था, उन्होंने बताया था कि उनके माता-पिता, डब्बू मलिक और ज्योति मलिक ही कारण हैं जिनकी वजह से वह और उनके भाई, गायक अरमान मलिक अलग हो गए थे, हालांकि उन्होंने भी कुछ देर के बाद अपना पोस्ट डिलीट कर दिया था.

सोनू कक्कड़ के बारे में 

सोनू कक्कड़ की बात करें तो उन्होंने पहले टोनी और नेहा कक्कड़ दोनों के साथ पेशेवर रूप से काम किया है, वह 'बाबूजी जरा धीरे चलो', 'ये कसूर', 'अंखियां नू रहन दे' जैसे गानों के लिए जानी जाती हैं, हिंदी गानों के अलावा, सोनू ने तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी और नेपाली भाषाओं में भी गाना गाकर तमाम इंडस्ट्रीज में भी अपना परचम लहराया है.

ये भी पढ़ें:

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Neha Kakkar latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें tony kakkar sonu kakkar news sonu kakkar neha kakkar latest news
      
Advertisment