फोटो- @therealalkayagnik Instagram
बॉलीवुड सिंगर अलका याग्निक (Alka Yagnik), जिन्होंने अपनी दिलकश आवाज से दुनिया को दीवाना बना दिया, आज वो अपना 55वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रही हैं. कोलकाता (Kolkata) के एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मीं अलका ने अपनी मां शुभा याग्निक से शास्त्रीय संगीत सीखा है.
फोटो- @therealalkayagnik Instagram
महज 6 साल की उम्र में अलका ने स्टेज पर गाना शुरू कर दिया था.
फोटो- @therealalkayagnik Instagram
अलका ने आकाशवाणी कोलकाता से अपने संगीत करियर की शुरुआत की.
फोटो- @therealalkayagnik Instagram
उन्होंने पहली बार आकाशवाणी में भजन गाया था. तब जिसने भी उनकी आवाज सुनी उनका मुरीद हो गया.
फोटो- @therealalkayagnik Instagram
10 साल की उम्र में अलका अपनी मां के साथ मुंबई में राज कपूर से मिलीं, राज कपूर को अलका की आवाज बहुत पसंद आई थी.
फोटो- @therealalkayagnik Instagram
राज कपूर ने अलका को लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल से मिलवाया था.
फोटो- @therealalkayagnik Instagram
14 साल की उम्र में अलका ने फिल्मों के लिए गाना शुरू कर दिया था.
फोटो- @therealalkayagnik Instagram
अलका ने पहली बार फिल्म ‘पायल की झंकार’ में गाना गाया.
फोटो- @therealalkayagnik Instagram
अमिताभ बच्चन की फिल्म 'लावारिस' में 'मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है' गाया.
फोटो- @therealalkayagnik Instagram
अलका ने अब तक 16 भाषाओं में गाने गाए हैं.
फोटो- @therealalkayagnik Instagram
अलका 700 फिल्मों 20 हजार से ज्यादा गाने रिकॉर्ड कर चुकी हैं.
फोटो- @therealalkayagnik Instagram
साल 1989 में बिजनेसमैन नीरज कपूर से शादी की थी.
फोटो- @therealalkayagnik Instagram
27 साल से ज्यादा समय तक पति से अलग रहीं.