NEWS NATION
बिग बॉस सिडनाज का नाम ऐसा जुड़ा की दोनों एक दूसरे के साथ हमेसा के लिए हो गये है
NEWS NATION
सिड आए दिन शहनाज गिल के बचाव में कूद जातें है
NEWS NATION
फिर से एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) अपनी रयूमर गर्लफ्रेंड शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) के बचाव में उतर गये थे.
NEWS NATION
आप सोच रहें होंगे की ऐसा क्या हो गया जो सिद्धार्थ शुक्ला को शहनाज के लिए फैंस से दुशमनी मोल ली है
NEWS NATION
आपको बता दूं कि एक ट्विटर यूजर ने शहनाज़ गिल पर एक कमेंट कर दिया था जिस वजह से सिद्धार्थ ने अपनी सारी फीमेल फैन्स से माफी मांगी है.
NEWS NATION
एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक फैन क्लब ने ट्वीट किया था कि शहनाज़ गिल फैन्स को सिद्धार्थ शुक्ला के खिलाफ ऊलजुलूल बातें लिखने के लिए उकसाती हैं.
NEWS NATION
आरोपों को लेकर सिद्धार्थ शुक्ला ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा ,, प्लीज आपको उन्हें नीचा दिखाना नहीं चाहिए और यहां नाहि इसकी कोई जरूरत है
NEWS NATION
एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने लिखा , शहनाज़ ने खुद ही उन लोगों को गलत टिप्पणी के मना कर रखा है
NEWS NATION
सिड ने अपने फैंस से कहा जैसे मैंने मना किया है. अब थोड़े आप सब थोड़े सिविल हो जाइए.
NEWS NATION
सिद्धार्थ शुक्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म को थोड़ा बेहतर बनाने के साथ सिविल होने की राय दी.
NEWS NATION
अक्कसर सिडनाज एक- दूसरे का बचाव करते नजर आतें है.