/newsnation/media/media_files/2025/07/18/sidharth-malhotra-seen-with-little-girl-photo-viral-on-social-media-2025-07-18-16-27-06.jpg)
Sidharth Malhotra With Baby Girl
Sidharth Malhotra With Baby Girl: बॉलीवुड के पॉवरफुल कपल्स में से एक सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने हाल ही में एक प्यारी सी बेबी गर्ल को जन्म दिया है. वहीं ये कपल अपनी नन्ही परी के साथ अब हॉस्पिटल से घर पहुंच चूका है. हालांकि, अभी तक न्यू मोम और बेबी गर्ल की झलक फैंस को नहीं दिखाई गई है, क्योंकि कई स्टार्स की तरह सिड-कियारा ने भी अपनी बेटी के लिए नो फोटो पॉलिसी रखी है. हालांकि, इसी बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें सिड अस्पताल में एक छोटे से बच्चे को गोद में लिए नजर आ रहे हैं. तो चलिए जानते हैं आखिर क्या है इस फोटो का सच?
बेबी गर्ल के साथ वायरल हुई सिद्धार्थ की तस्वीर
दरअसल, एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के एक फैनपेज ने उनकी ये फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस तस्वीर में सिड ग्रे कलर की टीशर्ट पहने नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही सिड की गोद में एक न्यू बोर्न बेबी भी दिखाई दे रही है, जिसे वो प्यार से निहराते हुए दिख रहे हैं. ऐसे में ये फोटो देख हर किसी को लग रहा है कि ये सिड कियारा की बेटी है. जी हां, इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने नन्ही परी पर प्यार लूटना शुरू कर दिया है.
ये है वायरल तस्वीर का सच
लेकिन आपको बता दें कि सिड की ये फोटो रियल नहीं है, उनकी फिल्म ‘बार-बार देखो’ के सीन की है. फिल्म में एक्टर की जोड़ी कैटरीना कैफ के साथ देखने को मिली थी. सोशल मीडिया पर वायरल होते ही इस फोटो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने सवालों की लाइन लगा दी. किसी ने पूछा कि, ‘जब कपल ने फोटो लेने से मना किया, तो ये फोटो किसने ली.’ दूसरे ने कहा, ‘ये मीडिया वाले भी ना कहीं से भी फोटो ले ही लेते हैं.’ वहीं कुछ लोगों ने फोटो को देखकर पहचान लिया कि ये फिल्म के सीन की है.
ये भी पढ़ें: अनुपम खेर की Tanvi the Great देखकर रोने लगे सौतेले बेटे सिकंदर खेर, पोस्ट शेयर कर कह डाली ये बात